May 3, 2025

एक साल-पांच काम कार्यक्रम के अन्तर्गत चल रहे 261 निर्माण कार्य: डीसी

0

ऊना / 07 अक्तूबर / न्यू सुपर भारत

एक साल पांच काम कार्यक्रम के अन्तर्गत जिला ऊना में सितम्बर माह के अंत तक 261 योजनाओं पर कार्य चल रहा है, जिसमंे विकास खंड अम्ब में 72, बंगाणा में 85, गगरेट में 12, हरोली मंे 51 तथा ऊना में 41 कार्य चल रहे हैं। यह जानकारी उपायुक्त राघव शर्मा ने आज ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभागों की विभिन्न योजनाओं की समीक्षा करते हुए दी। उन्होंने निर्देश दिये कि इस कार्यक्रम के अन्तर्गत नये रचनात्मक कार्यों को जोड़ा जाए।

इसके साथ-साथ पंचायतों में स्वच्छता के लिए कूड़ा संयंत्रों के निर्माण तथा ग्रामीण पर्यटन को बढ़ावा देने को भी बीडीओ प्राथमिकता दें।
उपायुक्त ने बताया कि जिला में सितम्बर माह के अन्त तक मनरेगा समग्र के तहत 553 निर्माण कार्य जारी हैं। जबकि ग्रामीण सड़क सुधार योजना के तहत स्वीकृत 51 योजनाओं में से 34 योजनाओं का कार्य पूर्ण कर लिय गया है तथा 4 पर कार्य प्रगति पर है।

मुख्यमंत्री आदर्श ग्राम योजना के तहत जिला में चयनित 9 गांवों में 37 विकास कार्य पूरे करने के मुकाबले 4 पूरे कर लिये गये हैं तथा 25 पर कार्य चल रहा है। रोशनी कार्यक्रम के अन्तर्गत जिला की 244 पंचायतों को लाभान्वित किया जा रहा है।

पंचवटी योजना के तहत 30 पार्कों पर चल रहा कार्य, एक पूर्ण
उपायुक्त ने बताया कि पंचवटी कार्यक्रम के तहत जिला के सभी विकास खंडों के ग्रामीण क्षेत्रों में 91 पार्काें के निर्माण की पहचान की गई है, जिसके मुकाबले 30 पार्कों पर निर्माण कार्य प्रगति पर है जबकि हरोली विकास खंड में एक पार्क का निर्माण पूरा हो चुका है। इस योजना के तहत अंब विकास खंड में 10, बंगाणा में 42, गगरेट में 9, हरोली में 27 तथा ऊना विकास खंड में 3 पार्क चिन्हित किये गये हैं।

मनरेगा के तहत 51 तालाब निर्मित तथा 28 प्राकृतिक जलाशयांे का जीर्णोद्धार
उपायुक्त ने बताया कि मनरेगा के तहत जिला में 89 नये जलाशयों के निर्माण के मुकाबले 51 तैयार हो गये हैं, जबकि 38 पर कार्य जारी है। इसके अलावा जिला में 68 प्राकृतिक जलाशयों में से 28 का कायाकल्प किया जा चुका है जबकि 40 पर कार्य प्रगति पर है।

15वें वित्तायोग के तहत जिला को 48.48 करोड़ जारी
उपायुक्त ने बताया कि 15वें वित्तायोग के तहत जिला को 48 करोड़ 47 लाख 85 हजार रूपये की राशि जारी की गई है जिसमें जिला परिषद् ऊना को 6.30 करोड़, पंचायत समितियों को 6.27 करोड़ तथा 28.91 करोड़ रूपये की राशि ग्राम पंचायतों को जारी की गई है। जिसके तहत पंचायत घरों व सामुदायिक सुविधा केन्द्रों का निर्माण किया जा रहा है।


ये रहे उपस्थित
बैठक में एडीसी डॉ. अमित कुमार शर्मा, पीओ डीआरडीए संजीव ठाकुर तथा सभी बीडीओ शामिल हुए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *