रैपिड एंटीजन टैस्ट में 18 लोग निकले कोेरोना पाॅजीटिव

हमीरपुर / 24 अगस्त / न्यू सुपर भारत
जिला मंे मंगलवार को रैपिड एंटीजन टैस्ट में 18 लोग कोरोना पाॅजीटिव पाए गए हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. आरके अग्निहोत्री ने बताया कि मंगलवार को जिला में रैपिड एंटीजन टैस्ट के लिए कुल 954 सैंपल लिए गए, जिनमें से 18 पाॅजीटिव निकले।
डाॅ. अग्निहोत्री ने बताया कि जिला में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए वैक्सीनेशन के साथ-साथ सैंपलिंग एवं टैस्टिंग पर भी विशेष बल दिया जा रहा है। जिला के सभी 6 स्वास्थ्य खंडों और मेडिकल कालेज अस्पताल हमीरपुर में लोगों के नियमित रूप से सैंपल लिए जा रहे हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि अभी कोरोना संक्रमण का खतरा टला नहीं है। इसलिए सभी जिलवासी विशेष ऐहतियात बरतें।
मास्क का प्रयोग करें, हाथों की स्वच्छता और आपसी दूरी का ध्यान रखें तथा 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोग कोरोना रोधी वैक्सीन की दोनों खुराक लगवाएं।