June 2, 2024

50-अर्की निर्वाचन क्षेत्र में आज हुए 02 नामांकन

0

 सोलन / 07 अक्टूबर / न्यू सुपर भारत

सोलन जिला के 50-अर्की निर्वाचन क्षेत्र से आज 02 नामांकन प्रस्तुत किए गए। यह जानकारी आज यहां निर्वाचन अधिकारी शहज़ाद आलम ने दी।

उन्होंने कहा कि 50-अर्की निर्वाचन क्षेत्र से आज भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के उम्मीदवार के रूप में संजय, पुत्र दिला राम, गांव एवं डाकघर कन्धर, तहसील अर्की, जिला सोलन, हि.प्र. ने 02 नामांकन प्रस्तुत किए।

शहज़ाद आलम ने कहा कि आज 50-अर्की विधानसभा क्षेत्र से सतीश कुमार कश्यप, पुत्र हरि राम, वार्ड नम्बर-7, गांव एवं डाकघर अर्की, तहसील अर्की, जिला सोलन, हि.प्र. ने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के कवरिंग उम्मीदवार के रूप में नामांकन प्रस्तुत किया।  

नामांकन प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 08 अक्तूबर, 2021 निर्धारित की गई है। नामांकन पत्रों की संवीक्षा (छंटनी) उपमण्डलाधिकारी कार्यालय अर्की में 11 अक्तूबर, 2021 को प्रातः 11.00 बजे की जाएगी। नामांकन पत्र 13 अक्तूबर, 2021 को सांय 3.00 बजे से पूर्व वापिस लिए जा सकें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *