May 12, 2025

श्री कृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में ऊना में कृष्ण भक्तों ने निकाली झांकी

0

ऊना में श्री कृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष पर झांकी का रिबन काटकर शुभारंभ करते हुए बाबा बाल जी महाराज व अन्य।

श्री कृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में ऊना में कृष्ण भक्तों ने निकाली झांकी

ऊना, 22 अगस्त :

युवा हिन्दू कल्याण परिषद द्वारा श्री कृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में गुरूवार को विशाल शोभा यात्रा निकाली गई। जिसका पूरे शहर में अनेक स्थानों पर स्वागत किया गया। इसका शुभारंभ मुख्य रूप से उपस्थित हुए संत बाबा बाल जी महाराज और डीसी संदीप कुमार ने रिबन काटकर किया। इस अवसर पर युवा हिन्दू कल्याण परिषद के पदाधिकारियों में शिव आंगरा, नवीन पूरी, नन्द पूरी, विनोद  अग्रवाल, राजेश पूरी, सोमनाथ सराफ, राकेश कपिल, परवीन पूरी, विनोद पूरी, प्रिंस राजपूत, ओम प्रकाश गुप्ता, परवीन मेहता, जीवन खुल्लर, प्यारे लाल खुल्लर, सुमित अरोड़ा, मानस पुरी, लाजपत राय, गुरबख्श मक्कड़, तिलक राज, राकेश मेहन, प्रमोद वर्मा, नारायण शर्मा, रामपाल बेदी के अलावा कई गण्यमान्य लोग भी मौजूद रहे।  शोभा यात्रा का मुख्य आकर्षण का केंद्र श्री राधा कृष्ण की झांकियां रही। शोभायात्रा का विभिन्न जगहों पर भव्य स्वागत किया गया और प्रसाद वितरित किया गया।

ऊना में श्री कृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष पर राधा कृष्ण की निकाली गई मनमोहक झांकी।





Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *