June 17, 2024

राज्यपाल ने राजभवन में राष्ट्रीय ध्वज फहराया

0

  शिमला / 15 अगस्त / न्यू सुपर भारत

राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेंकर ने देश के 75वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राजभवन में राष्ट्रीय ध्वज फहराया।

राज्यपाल ने शहीदों को श्रद्धाजंलि देते हुए कहा कि हमारे वीर सपूतों ने राष्ट्र की एकता और अखण्डता को बनाए रखा और देश की सीमाओं की सुरक्षा के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान दिया। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता दिवस हमें आत्मनिरीक्षण करने का अवसर देता है कि हम देश के विकास में कैसे अपना योगदान दे सकते हैं।

उन्होंने कहा कि समृद्ध संस्कृति, उच्च परम्पराओं और नैतिक मूल्यों को अपनाकर देश को विश्व गुरू और एक नए भारत के स्वप्न को साकार करने में हम अपना योगदान दे सकते हैं। स्वतंत्रता सेनानियों व शहीदों के आजादी के सपने को सही मायने में वास्तविक रूप इसी रूप में दिया जा सकता है।

उन्होंने राज्य के सर्वागींण विकास और प्रगति के लिए शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि हम सभी को संकल्प लेना चाहिए कि राष्ट्र और प्रदेश की प्रगति के लिए हम समपर्ण और प्रतिबद्धता के साथ अपना कत्र्तव्य निभायेंगे।राजभवन के अधिकारी एवं कर्मचारी और उनके परिवार के सदस्य भी इस अवसर पर उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *