May 2, 2025

पहली सितंबर से हमीरपुर में होगी सब जूनियर फुटबॉल चैंपियनशिप नॉर्थ जोन क्वालीफायइंग फुटबॉल मुकाबले

0

पहली सितंबर से हमीरपुर में होगी सब जूनियर फुटबॉल चैंपियनशिप
नॉर्थ जोन क्वालीफायइंग फुटबॉल मुकाबले

हमीरपुर, 27 अगस्त।
स्थानीय खेल ग्राउंड में अगामी पहली सितंबर से सब जूनियर नॉर्थ जोन फुटबॉल चैंनियनशिप का आयोजन किया जा रहा है। यह जानकारी हिमाचल प्रदेश फुटबॉल संघ के अध्यक्ष एवं खाद्य, आपूर्ति विभाग के उपाध्यक्ष बलदेव तोमर ने दी। उन्होंने बताया कि यह बेहद हर्ष का विषय है कि इसके लिए प्रदेश के जिला हमीरपुर को चुना गया है। जबकि इसके लिए नॉर्थ जोन के अन्य राज्यों ने भी अपनी दावेदारी पेश की थी। तोमर ने बताया कि इस प्रतिस्पर्धा में नॉर्थ जोन के आठ राज्यों की फुटबॉल टीमें अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगी। उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए प्रदेश के महासचिव दीपक शर्मा की अगुवाई में विभिन्न कमेटियों का गठन किया गया है। हमीरपुर में प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए ग्राउंड को राष्ट्रीय मानकों के अनुसार सुसज्जित किया गया है। तोमर ने हिमाचल प्रदेश की टीम को सफलता के लिए शुभकामना प्रदान की है। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश सब जूनियर टीम का विभिन्न चरणों में चले प्रशिक्षण शिविरों में चयन किय गया है। उन्होंने इस प्रतियोगिता से उनसे बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद भी जताई है। उन्होंने कहा कि छोटे बच्चों की कड़ी लगन और कोच की मेहनत अवश्य की प्रदेश की टीम के लिए सार्थक सिद्ध होगी। तोमर ने कहा कि आने वाले समय में प्रदेश में फुटबॉल कोचों की नियुक्तियां करने की दिशा में प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश फुटबॉल संघ इस प्रयास में है कि हर जिला में एक फुटबॉल ग्राउंड अवश्य तैयार किया जा। उन्होंने कहा कि सब जूनियर नॉर्थ जोन फुटबॉल चैंपियनशिप को सफल बनाने के लिए अन्य खेल संघों से भी सहयोग मांग गया है। उन्होंने जिला हमीरपुर के सभी खेल संघों को इस प्रतियोगिता को सफल बनाने के लिए सहयोग की अपील की है।
दो ग्रुपों में आठ टीमे
नॉर्थ जोन क्वालीफायर राउंड को दो ग्रुपों में विभाजित किया गया है। ग्रुप=ए में मेजबान हिमाचल प्रदेश, हरियाणा,उत्तर प्रदेश व चंडीगढ़ की टीमों को शामिल रखा है। जबकि ग्रुप-बी में दिल्ली, पंजाब, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर को शामिल किया गया है। दोनों ग्रुपों की टीमें आपस में भिडेंगी।
इनमें होंगे मुकाबले
पहली सितंबर को पहला मुकाबला मेजबान हिमाचल प्रदेश की टीम का मुकाबला हरियाणा के साथ खेला जाएगा। जबकि इसी दिन दूसरा अन्य मुकाबला उत्तर प्रदेश बनाम चंडीगढ़ के बीच खेला जाएगा। दो सितंबर को दिल्ली बनाम पंजाब और उत्तराखंड बनाम जम्मू-कश्मीर, तीन सितंबर को हरियाणा बनाम उत्तर प्रदेश और चंडीगढ़ बनाम हिमाचल प्रदेश चार सितंबर को पंजाब बनाम उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर बनाम दिल्ली, पांच सितंबर को उत्तर प्रदेश बनाम हिमाचल प्रदेश और हरियाणा बनाम चंडीगढ़, छह सितंबर को उत्तराखंड बनाम दिल्ली और पंजाब बनाम जम्मू-कश्मीर के मध्य मुकाबला खेला जाएगा। यह मुकाबले सुबह तथा शाम करवाए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *