May 19, 2024

पशु औषधालयों में दैनिक भोगी आधार पर भरे जाएंगे चतुर्थ श्रेणी के 22 पद

0

ऊना / 28 फरवरी / एन एस बी न्यूज़

जिला पशु स्वास्थ्य एवं प्रजनन विभाग द्वारा पशु पालन परिचारक चतुर्थ श्रेणी के 22 पद दैनिक भोगी आधार पर भरे जाने हैं। इसके लिए विभाग द्वारा हिमाचल प्रदेश के स्थाई निवासियों से निर्धारित प्रपत्र पर आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। यह जानकारी आज यहां उपनिदेशक पशु स्वास्थ्य एवं प्रजनन डॉ. जय सिंह सेन ने दी। 

उन्होंने बताया कि इन 22 पदों में अनारक्षित वर्ग में 10 पद, ओबीसी में 4, आर्थिक रूप से कमजोर में 3, अनारक्षित (भूतपूर्व सैनिक में) 2, अनारक्षित स्वतंत्रता सेनानियों के आश्रित की श्रेणी में 1 पद, अनारक्षित श्रवण बाधित वर्ग में एक व ओबीसी (अंतोदय/बीपीएल) वर्ग में एक पद भरे जाने हैं। इन पदों के लिए निर्धारित शैक्षणिक योग्यता दसवीं उत्तीण रखी गई है जबकि आवेदक की आयु 1 जनवरी, 2020 को 18 से 45 वर्ष के मध्य होनी चाहिए। एससी, एसटी व ओबीसी से संबंधित आवेदकों को ऊपरी आयु सीमा में 5 वर्ष की छूट लागू होगी। उन्होंने कहा कि पात्र एवं इच्छुक उम्मीदवार निर्धारित प्रपत्र पर शैक्षणिक योग्यता, हिमाचली प्रमाण पत्र, आयु प्रमाण पत्र व अन्य प्रमाण पत्रों की स्वयं सत्यापित छायाप्रतियों सहित कार्यालय उपनिदेशक पशु स्वास्थ्य ऊना में 30 मार्च 2020 सांय 4 बजे तक जमा करवा सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *