May 4, 2025

जल शक्ति अभियान के तहत भूजल संरक्षण एवं पुनर्भरण को लेकर होगा कार्य: एडीसी कांगड़ा राघव शर्मा

0

जल शक्ति अभियान के तहत भूजल संरक्षण एवं पुनर्भरण को लेकर होगा कार्य: एडीसी कांगड़ा राघव शर्मा

धर्मशाला 27 अगस्तः

जल शक्ति अभियान के तहत कांगड़ा के विकास खण्ड इंदौरा समेत अन्य क्षेत्रों में भूजल संरक्षण एवं पुनर्भरण को लेकर विस्तृत कार्य योजना बनाई जाएगी तथा मनरेगा के तहत भी भूजल संरक्षण को लेकर काम किया जाएगा। यह जानकारी मंगलवार को एडीसी कांगड़ा राघव शर्मा ने जल शक्ति अभियान को लेकर विभिन्न विभागों और इसरो से आए वैज्ञानिकों के साथ आयोजित बैठक में दी। 
 राघव शर्मा ने बताया कि भूजल संरक्षण एवं पुनर्भरण के लिए त्वरित कदम उठाने की आवश्यकता है। उन्होंने बताया कि भूजल संरक्षण एवं पुनर्भरण के लिए प्रशासन विभिन्न विभागों को साथ लेकर कार्य करेगा और मनरेगा के तहत भी योजनाओं को क्रियान्वित किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार की ओर से जल संरक्षण और संवर्धन को लेकर देश भर में जल शक्ति अभियान आरंभ किया गया है तथा इसके प्रथम चरण में कांगड़ा जिला के इंदौरा ब्लाक को चयनित किया है, जल शक्ति अभियान के तहत चल रहे विभिन्न प्रकल्पों एवं गतिविधियों को लेकर प्रतिदिन मॉनिटरिंग भी सुनिश्चित की जा रही है। भूजल पुनर्भरण को लेकर व्यवहारिक तौर पर कदम उठाए जाने की जरूरत है ताकि ग्राउड़ वाटर लेवल ऊपर आएं तथा इसके अलावा जल संरक्षण की दिशा में भी कारगर परिणाम सामने आ सके।
  एडीसी ने बताया कि भूजल पुनर्भरण के लिए क्षेत्रों को चुनकर उसके लिए विस्तृत योजना बनाई जाएगी तथा किन क्षेत्रों में किस प्रकार का ढांचा बनाने की आवश्यकता है उसे देखा जाएगा। उन्होंने कहा कि इंदौरा के अलावा पूरे कांगड़ा जिला में भी इसरो द्वारा उपलब्ध करवाए गए मैप के माध्यम से भूजल की स्थिति को देखकर उस पर आवश्यकता अनुसार काम किया जाएगा।
 जल शक्ति अभियान के तहत इंदौरा खण्ड में भूजल की स्थिति को लेकर इसरो से आए वैज्ञानिक अभिषेक धनोदिया ने मैप की सहायता से बताया कि इंदौरा के कौन से क्षेत्र में भूजल का स्तर कितना नीचे है। उन्होंने इसरो द्वारा तैयार किए गए विभिन्न प्रकार के मैप से उपस्थित अधिकारियों को वास्तविक स्थिति से अवगत करवाया और किस क्षेत्र में भूजल पुनर्भरण की कितनी आवश्यकता है इससे संबंधित मैप भी दिखाए।
  बैठक में आईएएस प्रोबेशनर अभिषेक वर्मा, परियोजना अधिकारी डीआरडीए मनीष शर्मा सहित विभिन्न  के अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *