May 19, 2024

आंगनवाडी सहायिकाओं के भरे जाएंगे 5 पद – नीलम टाडु

0

बिलासपुर / 11 फरवरी / एन एस बी न्यूज़

बाल विकास परियोजना अधिकारी सदर नीलम टाडु ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला बिलासपुर की पांच पंचायतों में आंगनवाड़ी सहायिकाओं के 5 रिक्त पदों को भरने के लिए आवेदन पत्र 22 फरवरी तक आमंत्रित किए गए हैं। पदों को भरने हेतु साक्षातकार 26 फरवरी को प्रातः 10 बजे उपमण्डल अधिकारी नागरिक कार्यालय स्वारघाट में होगा। उन्होंने बताया कि आंगनवाड़ी सहायिकाओं 3200 रुपए प्रति माह तथा समय-समय पर निर्धारित संशोधित दरों पर मानदेय दिया जाएगा।

उन्होने बताया कि इच्छुक महिला उम्मीदवार सादे कागज पर अपने पूर्ण विवरण सहित दस्तावेजों/प्रमाणपत्रों की सत्यापित छाया प्रतियों सहित 22 फरवरी तक आवेदन जमा करवाना सुनिश्चित करें।

उन्होंने बताया कि आगनंवाड़ी के सहायिकाओं के 5 रिक्त पदों को नगर परिषद श्री नैना देवी जी के आंगनवाड़ी केन्द्र घवाण्डल, ग्राम पंचायत बैहल के आंगनवाड़ी केन्द्र बैहल-2, ग्राम पंचायत माकड़ी के आंगनवाड़ी केन्द्र माकड़ी-1, ग्राम पंचायत तरसु के आंगनवाड़ी केन्द्र नैला-1 तथा ग्राम पंचायत
माकड़ी के आंगनवाड़ी केन्द्र थाना कोहलियां में भरा जाएगा।

उन्होने बताया कि आगनवाड़ी सहायिकाओं हेतु न्यूनतम 8वीं पास तथा आयु सीमा 21 से 45 वर्ष के मध्य होना अनिवार्य है। उन्होंने बताया कि प्रार्थी का नाम आंगनवाड़ी केन्द्र जिसके लिए आवेदन किया जा रहा हो, के परिवारों की सर्वे सूची में 1 जनवरी, 2020 को शामिल होना आवश्यक है।

उन्होंने बताया कि उम्मीदवार के परिवार की वार्षिक आय 35 हजार रूपए से अधिक न हो, इस
सम्बन्ध में आय प्रमाण पत्र तहसीलदार/कार्यकारी दण्डाधिकारी द्वारा जारी किया गया तथा प्रार्थी हिमाचल की स्थाई निवासी होनी चाहिए। उन्होने बताया कि अधिक व अन्य किसी भी जानकारी के लिए वाल विकास परियोजना अधिकारी कार्यालय सदर बिलासपुर मेें किसी भी कार्य दिवस के दौरान सम्र्पक कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *