टकारला गांव की डिस्पेंसरी व पटवार खाने को जाने वाली सड़क की हालत दयनीय

टकाराला में डिस्पेंसरी व पटवार खाने को जाने वाली टूटी सड़क का दृश्य।
टकारला गांव की डिस्पेंसरी व पटवार खाने को जाने वाली सड़क की हालत दयनीय
बडूही, 20 जुलाई :
उपमंडल अम्ब के तहत टकारला गांव की डिस्पेंसरी व पटवार खाने को जाने वाले रास्ते की हालत इतनी दयनीय है कि यहां पर आने वाले लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बरसात के दिनों में खासकर लोगों को बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ता है। बारिश के पानी की निकासी न होने के कारण यह रास्ता नाले में तबदील हो जाता है। जिससे डिस्पेंसरी व पटवार खाने में काम करवाने आने वाले लोगों व मरीजों को खासी परेशानी उठानी पड़ती है। सड़क कच्ची होने और पानी खड़ा होने के कारण लोगों को कीचड़नूमा रास्ते से चप्पल को हाथ में उठाकर गुजरना पड़ता है। लोगों का कहना है कि कई बार इस बारे पंचायत के लोगों को अवगत करवाया गया लेकिन किसी ने भी इस ओर ध्यान देना उचित नहीं समझा। लोगों ने पंचायत व सरकार से मांग की है कि रास्ते को पक्का किया जाए और बारिश के पानी की उचित निकासी की जाएं। जिससे लोगों को दिक्कतों से न गुजरना पड़े। वहीं इस संदर्भ में टकारला के पंचायत प्रधान विजय कुमार से बात की गई तो उन्होंने बताया कि जल्द ही सड़क का काम शुरू कर दिया जाएगा और पानी की उचित निकासी की जाएगी। जिससे लोगों को दिक्कतों का सामना न करना पड़े।