हॉकी के सेमीफाइनल मुकाबले में मुबारिकपुर की टीम ने गोंदपुर बनेहड़ा की टीम को हराकर फाइनल में बनाया स्थान
हॉकी के सेमीफाइनल मुकाबले में मुबारिकपुर की टीम ने गोंदपुर बनेहड़ा की टीम को हराकर फाइनल में बनाया स्थान
— राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मंदली में चल रही हैं अंडर-14 चार दिवसीय जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताए
ऊना, 20 अगस्त :
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मंदली में चल रही अंडर-14 चार दिवसीय जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के दूसरे दिन हुए मुकाबलों में हॉकी के हुए सेमीफाइनल मुकाबले में मुबारिकपुर की टीम ने गोंदपुर बनेहड़ा की टीम को हराकर फाइनल में अपना स्थान बनाया। योग प्रतियोगिता में आवादा वराना की टीम ने फाइनल विजेता के खिताब पर अपना परचम लहराया, जबकि योग में उपविजेता बहडाला की टीम रही।

जानकारी देते हुए प्रतियोगिता के समन्वयक सुशील कुमार व डीईएसएसए के पदाधिकारी सतनाम सिंह ने बताया हैंडबॉल के हुए सेमीफाइनल मुकाबलों में बाथू की टीम ने मंदली की टीम को व सलोह की टीम ने आवादा वराना की टीम को हराकर फाइनल में प्रवेश पाया। बास्केटबॉल प्रतियोगिता के हुए मुकाबलों में धमांदरी की टीम ने बहडाला की टीम को, बसदेहड़ा की टीम ने मंदली की टीम को हराया,जबकि बास्केटबॉल के सेमीफाइनल मुकाबले में देहलां की टीम ने धमांदरी की टीम को व सलोह की टीम ने बसदेहड़ा की टीम को हराकर फाइनल में प्रवेश पाया। वहीं अब बास्केटबॉल का फाइनल मुकाबला देहलां व सलोह की टीम के मध्य होगा। कबड्डी के हुए मुकाबलों में धमांदरी की टीम ने कुठेड़ा जसवाला की टीम को, आंदोरा लोअर की टीम हीरां की टीम को, बसोली की टीम ने डीएवी कालू दी बड़ की टीम को, मंदली की टीम ने बसदेहड़ा की टीम को व गुरपलाह की टीम ने मबां कोहलां की टीम को हराया।

वॉलीवाल के मुकाबलों में गोंदपुर बुल्ला की टीम ने ईसपुर की टीम को, अजौली की टीम ने रिपोह मिसरां की टीम को, हटली की टीम ने रैंसरी की टीम को, मवां सिंधिया की टीम ने हटली की टीम को, पनोह की टीम ने हटली की टीम को व गोंदपुर बुल्ला की टीम ने अजौली की टीम को हराया। खो-खो प्रतियोगिता के हुए मुकाबलों में रोड़ा की टीम ने पंडोगा की टीम को, नगड़ा की टीम ने डीएवी कालू दी बड़ की टीम को, ढक्की की टीम ने रायपुर मैदान की टीम को, नैहरियां की टीम ने पूवोवाल की टीम को, मंदली की टीम ने अजौली की टीम को, रोड़ा की टीम ने नगड़ा की टीम को, ढक्की की टीम ने नैहरियां की टीम को व मंदली की टीम ने नगड़ा की टीम को हराकर मैच अपने नाम किये। बैडमिंटन के हुए मुकाबलों में पालकवाह की टीम ने बढेड़ा राजपूतां की टीम को, अप्पर अरनियाला की टीम ने धुसाड़ा की टीम को, गर्ल्स ऊना की टीम ने बोल की टीम को, मिडल स्कूल अमोलका प्रीतम की टीम ने हरोली की टीम को, मिडल स्कूल ईसपुर की टीम ने रायपुर मैदान की टीम को, बौल की टीम ने पालकवाह की, ईसपुर की टीम ने अप्पर अरनियाला की टीम को व मिडल स्कूल अमोलका प्रीतम की टीम ने बौल की टीम को हराया। वहीं शतरंज के हुए मुकाबलों में कड की टीम ने रिपोह मिस्ररां की टीम को, चलोला की टीम ने बल्ह सेली की टीम को, कड की टीम ने बल्ह सेली की टीम को हराया, जबकि शतंरज का ईसपुर व रिपोह मिस्ररां के मध्य हुआ मुकाबला बराबर रहा।
वहीं इस मौके पर जिला उपशिक्षा निदेशक संदीप कुमार गुप्ता व एलिमेंट्री एडीपीओ रमन सहोड़ ने पहुंचकर हो रही खेलकूद प्रतियोगिता का जायजा लिया। इस मौके पर उनके साथ एसओ संजय सांख्यान, प्रिंसिपल सुशीला कुमारी, प्रिंसिपल कमल शर्मा, प्रतियोगिता समन्वयक सुशील कुमार, डीईएसएसए पदाधिकारी नरेश दोबड़, विपन राजायदा, संजीव लठ, सतनाम सिंह, डीपी भीषमपाल, डीपी अश्वनी सत्ती, डीपी अजय कटारिया, डीपी रजिंदर बैंस, कुश्ती कोच दविन्द्र कुमार, पीईटी गुरदीप सिंह, पीईटी यादविन्द्र सिंह लबेरिया, प्रवक्ता संघ के अध्यक्ष संजीव पराशर, एमएम गर्ग व प्रवक्ता संदीप सैनी सहित अन्य गणमान्य उपस्थित थे।