May 2, 2025

हिमाचल प्रदेश औद्योगिक विकास निगम के उपाध्यक्ष प्रो. राम कुमार ने एक दिन-एक गांव कार्यक्रम के तहत बढ़ेड़ा में जाकर किया लोगों की समस्याओं का समाधान

0

एक दिन-एक गांव कार्यक्रम के तहत बढ़ेड़ा पहुंचे प्रो. राम कुमार

-अधिकारियों ने गांव में जाकर किया लोगों की समस्याओं का समाधान

ऊना, 08 जुलाई :

हिमाचल प्रदेश औद्योगिक विकास निगम के उपाध्यक्ष प्रो. राम कुमार एक दिन-एक गांव कार्यक्रम के तहत ग्राम पंचायत बढ़ेड़ा पहुंचे। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम का मकसद लोगों की समस्याओं का निवारण उनके घर-द्वार पर करना है। बढ़ेड़ा के बाद हरोली विधानसभा क्षेत्र की अलग-अलग पंचायतों में इसी तरह के कार्यक्रम आयोजित करेंगे, जहां विभिन्न विभागों के अधिकारी योजनाओं के बारे में लोगों को जागरूक भी करेंगे और उनकी समस्याओं का समाधान भी करेंगे। प्रो. राम कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर के नेतृत्व में प्रदेश सरकार जन कल्याण की कई योजनाएं चला रही है, जिनका पात्र व्यक्तियों को लाभ उठाना चाहिए। हिमकेयर योजना के अंतर्गत गोल्डन कार्ड बनवाने के लिए पंजीकरण की तिथि बढ़ाकर 10 जुलाई 2019 तक बढ़ा दी है। इस योजना के अंतर्गत अस्पताल में दाखिल होने पर परिवार के पांच सदस्यों को पांच लाख रूपए तक के फ्री ईलाज की सुविधा मिलती है। हिमकेयर के अंतर्गत गोल्डन कार्ड बनाने की सुविधा सभी लोकमित्र केंद्रों के साथ-साथ क्षेत्रीय अस्पताल ऊना तथा सिविल अस्पताल हरोली में भी उपलब्ध है। कार्यक्रम के दौरान एसडीएम हरोली गौरव चौधरी ने सरकार की विभिन्न स्कीमों के बारे में बताया। कृषि विभाग से लेखराज संधू, बागवानी विभाग से अश्वनी, बिजली विभाग से एसडीओ राकेश दत्ता, आईपीएच विभाग से जेई साहिल व राजस्व विभाग से पटवारी पंकज ने लोगों की समस्या का मौके पर ही समाधान किया। पंचायत सचिव शिव कुमार ने गांव के लोगों को मनरेगा स्कीम व मनरेगा के तहत बनने वाले जॉब कार्ड के फायदों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस मौके पर हिमकैप्स के चैयरमैन देसराज राणा, भाजपा नेता जगमोहन, पंचायत प्रधान वीरू राम, उपाध्यक्ष नरेंद्र राणा, उपेन्द्र राणा, अजय कुमार, लवली, सोनू, कश्मीरी लाल व गुरमेल सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *