May 5, 2025

बुधान में दिया पेपर कवर, एन्वेलप व फाइल मेकिंग का प्रशिक्षण

0

बुधान में दिया पेपर कवर, एन्वेलप व फाइल मेकिंग का प्रशिक्षण

ऊना, 20 जुलाई :

पीएनबी आरसेटी के सौजन्य से ग्राम पंचायत बुधान में 21 महिलाओं को पेपर कवर, एन्वेलप तथा फाइल मेकिंग का प्रशिक्षण प्रदान किया गया। दस दिवसीय इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के समापन अवसर पर शनिवार को प्रशिक्षण ग्रहण करने वाली महिलाओं को प्रमाण पत्र भी दिए गए। समापन अवसर पर उपस्थित वित्तीय सलाहकार हरमेश राजपूत, ग्राम पंचायत प्रधान प्रीति आजीमल तथा पंचायत सचिव राकेश कुमार ने सभी महिलाओं से स्वरोजगार के लिए बैंकों से ऋण प्राप्त करने की अपील की। उन्होंने कहा कि यह प्रशिक्षण तभी सफल हो पाएगा, जब यहां से ट्रेनिंग हासिल करने के बाद वह अपना खुद का काम शुरू करें और इसके लिए बैंकों से ऋण प्राप्त किया जा सकता है। हरमेश राजपूत ने प्रशिक्षुओं को पंजाब नेशनल बैंक की विभिन्न स्कीमों के बारे में अवगत करवाया। समारोह में आरसेटी की फैकल्टी रजनी बाला ने समूहों को परामर्श दिया कि सभी प्रशिक्षु शीघ्र ही अपने ऋण के आवेदन पत्र भरें। पीएनबी आरसेटी पीएनबी ग्रामीण विकास न्यास नई दिल्ली की इकाई है जो ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार के सरंक्षण में चलाया जाता है। पीएनबी आरसेटी निरंतर ग्रामीण क्षेत्रों में 18 से 45 वर्ष के बेरोजगार युवाओं को मुफ्त प्रशिक्षण देता है, ताकि लोग स्वरोजगार के माध्यम से आत्मनिर्भर बन सकें।




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *