May 15, 2025

पीजी कॉलेज ऊना में करवार्ई भाषण व चित्रकला प्रतियोगिता

0

पीजी कॉलेज ऊना में प्रतियोगिता में विजेता रहे बच्चों को सम्मानित करने के उपरांत कॉलेज प्रशासन व अन्य

पीजी कॉलेज ऊना में करवार्ई भाषण व चित्रकला प्रतियोगिता

ऊना, 22 जुलाई :

केंद्र सरकार द्वारा चलाए जा रहे जल शक्ति अभियान व स्वच्छ भारत ग्रीष्मकालीन इंटर्नशिप कार्यक्रम अर्न्तगत सोमवार को राजकीय महाविद्यालय ऊना व नेहरू युवा केन्द्र ऊना के पूर्व राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक शुभम कुमार द्वारा अभियान के अर्न्तगत महाविद्यालय ऊना में कार्यक्रम करवाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रो. सतदेव भारद्वाज ने शिरकत की। स्वयंसेवक शुभम कुमार बच्चों को सम्बोधित करते हुए कहा कि कि आने वाले समय में जल की बहुत ज्यादा किल्लत हो रही है। सिंगापुर जैसे देश में पानी कि किल्लत हो गई थी और वह दूसरे देश से पानी लेता था। लेकिन पानी महंगे मिलने के कारण अपने देश में वर्षा जल को एकत्रित करना शुरू किया। हमें भी इस प्रकार करना होगा नहीं तो आने वाले समय में हमें परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। इस अभियान के तहत महाविद्यालय में भाषण प्रतियोगिता एवं चित्रकला प्रतियोगिता करवाई गई। जिसके निर्णायक मंडल में प्रो. कुसुम कालिया, प्रो. पुनीत कवर, प्रो. राजिन्द्र, प्रो. संजय वर्मा, प्रो. शशि कंवर व प्रो. मीता शर्मा रहे। महाविद्यालय के एनसीसी और एनएसएस और अन्य बच्चों ने इस प्रतियोगिता में बढ़-चढ़कर लिया गया। भाषण प्रतियोगिता में प्रथम परिक्षित, द्वितीय रितिका व तृतीय स्थान आशा ने प्राप्त किया। वहीं चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम अभारिका, द्वितीय कीर्ति व तृतीय स्थान शशि ने प्राप्त किया। वहीं प्रतियोगिता में विजेता रहने वाले बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस प्रतियोगिता के बाद महाविद्यालय के प्रांगण में जागरूकता रैली निकाल कर बच्चों को जागरूक किया गया। इस मौके पर प्रो. सरिता शाह, प्रो. रमन जसवाल, प्रो. राकेश कौंडल, प्रो. दविन्द्र एटलस, प्रो. गौरव, प्रो. कर्ण, प्रो. विन्नी, प्रो. हेमराज राणा, प्रो. अश्वनी शर्मा, प्रो. अनीता प्रो. किरण, प्रो. ज्योति, प्रो. सतपाल अन्य मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *