May 1, 2025

कोविड-19 की निगरानी और आवश्यक कार्रवाई के लिए सैक्टर अधिकारी नियुक्त

0

बिलासपुर / 17 जनवरी / न्यू सुपर भारत

अतिरिक्त उपायुक्त तोरुल एस रवीश ने आपदा प्रबंधन अधिनियम, 2005 की धारा 34 के तहत प्रदत शक्तियों का प्रयोग करते हुए आदेश जारी किए है कि राज्य और केंद्र सरकार तथा जिला प्रशासन द्वारा समय-समय पर जारी किए गए नियमों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए अपने-अपने क्षेत्र में निगरानी और आवश्यक कार्रवाई करने के लिए सैक्टर अधिकारियों तथा पुलिस अधिकारियों की उप टीमों का गठन किया है।

उन्होंने सदर क्षेत्र के नगर क्षेत्र में एमसी क्षेत्र के लिए अधिशाषी अभियंता जल शक्ति ई. राकेश कुमार वैद्य, बरमाणा क्षेत्र के लिए अधिशाषी अभियंता विद्युत ई. मनोज कुमार, चांदपुर/कंदरौर/घाघस क्षेत्र के लिए उप निदेशक उच्च शिक्षा राजकुमार, कोठीपुरा/जामली/दयोथ क्षेत्र के लिए क्षेत्रीय अधिकारी अतुल परमार तथा ब्रहमपुखर/जुखाला/नम्होल क्षेत्र के लिए उप निदेशक बागवानी डाॅ. माला शर्मा सैक्टर अधिकारी नियुक्त किए।

उन्होंने घुमारवीं क्षेत्र के नगर क्षेत्र के लिए अधिशाषी अभियंता विद्युत घुमारवीं ई. मनोज पुरी, छत/कपाहडा के लिए एई जेएसवी यशपाल शर्मा, सब तहसील भराडी के लिए मृदा संरक्षक अधिकारी अतुल भारद्वाज, अमरपुर/भगेड़/पनौल के लिए अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण घुमारवीं ई. दिपक कपिल, हरलोग/कुठेडा/मल्यावर के लिए विद्युत कंदरौर राजकुमार सैक्टर अधिकारी नियुक्त किए।

उन्होंने झण्डूता क्षेत्र के झण्डूता/ऋषिकेश के लिए अधिशाषी अभियंता जे.एस.वी झण्डूता ई. रतन देव, कलोल/तलाई के लिए अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण झण्डूता तथा बरठीं क्षेत्र के लिए एई लोक निर्माण ई. सुरजीत सिंह सैक्टर अधिकारी नियुक्त किए।

उन्होंने श्री नैना देवी जी क्षेत्र के स्वारघाट/गम्बरपुल के लिए बीडीओ स्वारघाट विवेक पाॅल तथा श्री नैना देवी जी/कोट के लिए एसडीओ लोक निर्माण श्री नैना देवी जी राकेश कुमार सैक्टर अधिकारी नियुक्त किए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *