ऊना में बाइक सवार युवकों ने बुुजुर्ग दम्पति से लूटे 1 लाख 20 हजार रूपए

लूट की जानकारी देते बुजुर्ग दम्पति
ऊना में बाइक सवार युवकों ने बुुजुर्ग दम्पति से लूटे 1 लाख 20 हजार रूपए
ऊना, 11 जुलाई :
ऊना के गलुआ वार्ड नम्बर-03 के रहने वाले दम्पति ने गुरूवार को एसबीआई बैंक से 1 लाख 20 हजार रूपए निकाले। बैंक से घर के लिए निकले ही थे रास्ते में उनका पीछा कर रहे दो बाईक सवार युवक सरे बाजार एक बुजुर्ग दम्पति से पैसे से भरा बैग छीनकर फरार हो गए। पीड़ित सोहन लाल ने बताया दो बाइक सवार युवकों ने बाइक को उनके आगे खड़ा करके उनका रास्ता रोका और उनका पैसे से भरा बैग छीनकर फरार हो गए। बजुर्ग दम्पति भी बाइक से गिर गए जब तक वह संभले और आवाज लगाई तब तक बाईक सवार युवक फरार हो गए। एक दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज देखने से लगता है कि दोनों युवक पहले बाईक लेकर आगे गए और फिर वापिस आकर उन्होंने दम्पति का रास्ता रोका और पैसों से भरा बैग लेकर फरार हो गए। सोहन लाल का कहना है कि जो पैसा उन्होंने बैंक से निकाला था वह भी किसी को लौटना था। वह पैसा लेकर वापिस घर जा ही रहे थे कियह घटना उनके साथ हो गई। लूट की यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। इस लूट की घटना के बाद बजुर्ग दम्पति काफी सदमे में है और काफी डरे हुए है। शिकायत मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना वाली जगह का जायजा लिया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर वहां पर लगे सीसीटीवी की फुटेज को खंगाला है और फुटेज को अपने कब्जे में लिया है। इस बारे थाना प्रभारी ऊना दर्शन सिंह की माने तो इस मामले में उनके पास सीसीटीवी फुटेज मौजूद है और जल्द ही इस मामले से पर्दा उठाने की बात कही है।