Site icon NewSuperBharat

जिला परिषद ऊना को राष्ट्र स्तर पर मिले पुरस्कार से कर्तव्य परायणता की मिलेगी प्रेरणा – Neelam Kumari

ऊना / 11 मई / न्यू सुपर भारत

जिला परिषद ऊना की त्रैमासिक बैठक आज जिला परिषद अध्यक्षा नीलम कुमारी की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में जिला परिषद के आय व्यय का ब्यौरा रखा गया। वहीं जिला के समस्त जिला परिषद सदस्यों ने अपने क्षेत्र की समस्याओं को उठाया तथा संबंधित विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए गए। पशु चारे की कीमतों में आकस्मिक उछाल पर जिला परिषद उपाध्यक्ष ने मांग उठाई कि प्रदेश सरकार इस पर शीघ्र कड़ा संज्ञान लें।

क्योंकि पशु पालकों के साथ-साथ गौसदनों में भी चारे की पर्याप्त व्यवस्था करना मुश्किल हो रहा है।बैठक में निर्णय लिया गया कि पशु पालन विभाग, कृषि व बागवानी विभाग आपसी तालमेल से किसानों को चारे के लिए आत्मनिर्भर बनाने के लिए सरकार द्वारा कृषि को बढ़ावा देने के लिए चलाई गई विभिन्न योजनाओं बारे जागरूक करें और उन्नत किस्म का चारा बीज उपलब्ध करवाना सुनिश्चित करें।

जिला परिषद प्रतिनिधियों ने प्रदेश सरकार का बेसहारा गौवंश के लिए सहायता राशि 500 रूपये से 700 रूपये बढ़ाने तथा पंचायती राज संस्थान के सदस्यों को मानदेय बढ़ाने पर आभार व्यक्त किया।बैठक में मांग उठाई गई कि सोलर लाईटें स्थापित करने के लिए सरकार द्वारा दस्तावेजी औपचारिकताएं पूरी करने की प्रक्रिया लंबी होने के कारण बहुत समय तक कार्य लंबित रहता है। उन्होंने मांग उठाई है कि यदि सोलर लाईटें स्थापित करने की स्वीकृति जिला परिषद स्तर पर ही की जाए ताकि कोई विलंब न हो।

जिला परिषद सदस्य चैतन्य शर्मा ने युवाओं को खेल गतिविधियों के प्रति प्रेरित करनेे के लिए जिला परिषद सदस्यों की सहभागिता को बढ़ावा देने पर जोर देते हुए कहा कि आने वाले समय में जिला परिषद द्वारा खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि खेल प्रतियोगिताएं जिला परिषद के वार्ड स्तर और जिला स्तर पर आयोजित की जाएंगी।

जिला परिषद ऊना को राष्ट्रीय दीन दयाल उपाध्याय पंचायत सशक्तिकरण पुरस्कार मिलने पर जिला परिषद प्रतिनिधियों ने जिला पंचायत अधिकारी श्रवण कश्यप को सम्मानित भी किया। गौरतलब है कि जिला परिषद ऊना को यह सम्मान पहली बार मिला।इस अवसर पर एडीसी डाॅ अमित कुमार शर्मा, डीपीओ श्रवण कश्यप, जिप सदस्य चैतन्य शर्मा, कमल सैणी, अशोक धीमान, रमा कुमारी, निशा भुल्लर, रजनी कुमारी, संगीता देवी, सत्या देवी, सतीश शर्मा, कुलदीप कुमार व ओंकार नाथ कसाना उपस्थित रहे।

Exit mobile version