May 5, 2025

धर्मसाल महंता में जीरो बजट खेती के बारे में दी जानकारी

0

उद्यान विभाग ने लगाया दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर

चिंतपूर्णी / 18 जनवरी / पुनीत कालिया

महंता (खास) पंचायत में उद्यान विभाग ने बागवानाें के लिए दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन केिया, जिसमें जीरो बजट खेती के साथ फलदार पौधों की पैदावार बढ़ाने और पौधों को बीमारियों से बचाने के लिए प्राकृतिक तरीके से उपचार करने की विधियां बताईं।

बागवानी विभाग के विषयवाद विशेषज्ञ डा. अशोक कुमार ने बताया कि जीरो बजट की खेती से खाद्यान्न, सब्जी और बागवानी की फसल का उत्पादन किया जा सकता है और इससे किसानों व बागवानों को अतिरिक्त पैसा नहीं खर्च करना पड़ता। वहीं, उद्यान विकास अधकिारी डा. रिद्विमा ने बागवानों को जीवामृत, घनजीवामृत, फसल सुरक्षा प्राकृतिक कीटरोधक नीमास्त्र और बीज मृत बनाने की विधियों के बारे में जानकारी दी। बताया कि प्राकृतिक खेती से किसान खुशहाल हो सकते हैं।

इस मौके पर उद्यान प्रसार अधिकारी सतीश कुमार, ट्रेनी मनोहर लाल और स्थानीय पंचायत प्रधान गुरमीत कौर सहित ग्रामीण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *