Site icon NewSuperBharat

नशाखोरी की रोकथाम के लिए युवा शक्ति को निभानी होगी सकारात्मक भूमिका : एसपी

झज्जर / 07 फरवरी / न्यू सुपर भारत

एसपी वसीम अकरम ने कहा कि नशाखोरी की प्रवृत्ति को रोकने के लिए युवा शक्ति को सकारात्मक भूमिका निभानी चाहिए। नशीले पदार्थों की तस्करी करने वालों की सूचना पुलिस को उपलब्ध कराए ताकि युवा पीढ़ी को नशे की दलदल से बचाया जा सके। उन्होंने यह बात सोमवार को जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग के समन्वय से जिला के विभिन्न अखाड़ों व युवा क्लब के प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कही।

एसपी ने ऑनलाइन मीटिंग को संबोधित करते हुए कहा कि नशे की बढ़ती प्रवृत्ति की रोकथाम के लिए युवा कल्बों और अखाड़ों की महत्वपूर्ण भूमिका है। नशाखोरी समाज के लिए एक बड़ी चुनौती है। इस चुनौती से निपटने के लिए जिला प्रशासन का सहयोग करें। उन्होंने ने कहा कि हम किस प्रकार से नशीले पदार्थों के सेवन से युवाओं को रोक सकते हैं तथा नशीले पदार्थों की आपूर्ति को रोक सकते हैं।

इस अवसर पर जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी ललिता मलिक, उप सिविल सर्जन डॉ. नीरज आहुजा, पैथोलॉजिस्ट डॉ. गुरजीत ने अपने विचार व्यक्त किए। इस बैठक में सीएमजीजीए तान्या, जिला अर्श काउंसलर संदीप जांगड़ा, जिला झज्जर के अखाडा संचालक, युवा कल्बों के प्रधान व जिला खेल कार्यालय में कार्यरत प्रशिक्षकों ने हिस्सा लिया।

Exit mobile version