जिला युवा सेवा एवं खेल कार्यालय शिमला द्वारा आयोजित युवा नेतृत्व प्रशिक्षण शिविर

शिमला / 21 मार्च / न्यू सुपर भारत
जिला युवा सेवा एवं खेल कार्यालय शिमला द्वारा आयोजित युवा नेतृत्व प्रशिक्षण शिविर आज इंदिरा गांधी राज्य खेल परिसर, शिमला में प्रारम्भ हुआ, जिसका उद्घाटन निदेशक, युवा सेवा एवं खेल विभाग हिमाचल प्रदेश गोपाल चंद द्वारा किया गया।
उन्होंने युवाओं को युवा सेवा एवं खेल विभाग की विभिन्न गतिविधियों व योजनाओं के संदर्भ में अवगत करवाया। उन्होंने युवाओं को नशे एवं अन्य सामाजिक कुरीतियों से दूर रहकर खेलों व सामाजिक कार्यो में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए प्रेरित किया, जिससे एक बेहतर समाज का निर्माण हो सके।
उल्लेखनीय है कि यह प्रशिक्षण शिविर पांच दिनों तक चलेगा, जिसमें हिमाचल प्रदेश सरकार के विभिन्न विभागों के अधिकारी युवाओं का मार्गदर्शन करेंगे। युवा नेतृत्व प्रशिक्षण शिविर में जिला शिमला के विभिन्न विकासखंडों से लगभग 100 युवा बढ़-चढ़ कर भाग लिया।
कार्यक्रम में सहायक पर्यटन विकास अधिकारी कंचन बेदी ने युवाओं को पर्यटन में भविष्य निर्माण संबंधी विभिन्न प्रक्रियाओं के संबंध मंे जानकारी दी। प्रदेश सरकार द्वारा पर्यटन को बढ़ावा देकर अधिक से अधिक युवाओं को रोजगार के अवसर सृजित करने के संबंध में भी जानकारी मुहैया करवाई।
युवाओं द्वारा होम स्टे, ट्रेवल एंजसी, टूअर एंजसी, ट्रेवलिंग गाईड तथा ट्रैकिंग आदि कार्यों को अपनाकर प्रदेश की अपार पर्यटन संभावनाओं के माध्यम से युवा रोजगार प्राप्त कर सकता है इस संबंध में विस्तृत जानकारी दी तथा उपनिदेशक पशुपालन विभाग शिमला ने युवाओं को अपने विभागों की कल्याणकारी योजनाओं से अवगत करवाया।
इस अवसर पर जिला युवा सेवा एवं खेल अधिकारी शिमला राकेश धौटा व युवा संयोजक रमा शर्मा भी उपस्थित थी।