6 ग्राम चिट्टे के साथ युवक गिरफतार

रामपुर बुशहर, 14 सितंबर मीनाक्षी
पुलिस थाना रामपुर के अंतर्गत तकलेच में रात को नाके के दौरान अक्षय चौहान उम्र 27 साल पुत्र बीर बजरंग सिंह चौहान निवासी बाजा तहसील रामपुर जिला शिमला से 6 ग्राम चीट्टा बराम्द किया गया। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। अक्षय को आज कोर्ट में पेश कर दिया गया है। आगे की कार्रवाही अमल में लाई जा रही है।