जमीनी बिबाद के चलते छोटे भाई ने बड़े भाई का फोडा सिर ।

फतेहपुर /. रीता ठाकुर. उपमंडल फतेहपुर की पंचायत पटटा जाटियाँ में जमीनी बिबाद को लेकर छोटे भाई दबारा बड़े भाई का सिर फोड़े जाने की जानकारी मिली है ।मिली जानकारी अनुसार उपरोक्त पंचायत के गांब पपलाह के दो भाइयों बलबंत ब सुभाष के बीच पिछले कुछ दिनों से बिबाद चल रहा था ।जिसका स्थानीय पंचायत ने भी समझौता करबाया हुआ था ।वहीं बिबाद फिर भी न थमा और आखिरकार शुक्रबार को बिबाद इस सीमा पर पहुंच गया कि छोटे भाई सुभाष ने बड़े भाई बलबंत के सिर पर डंडे से बार कर डाला जिस कारण बड़ा भाई लहूलुहान हो गया ।पिटाई की बारदात की घटना तुरन्त स्थानीय पंचायत प्रधान संजय कुमार को दी गई ।वहीं प्रधान अनुसार सूचना मिलते ही तुरन्त बो घटनास्थल पर पहुंचे ब पुलिस को जानकारी देने के साथ साथ घायल को सिबिल अस्पताल ज्वाली पहुचाया गया ।जहां से एक्सरे ब सिटी स्कैन करबाने के लिये नूरपुर भेज दिया गया है ।वहीं थाना प्रभारी एन डी थिंड से बात की तो उन्होंने कहा उपरोक्त पंचायत में जमीनी बिबाद को लेकर हुए झगड़े की शिकायत आई है जिसकी जांच की जा रही है ।
फोटो कैप्शन -छोटे भाई दबारा लहूलुहान किया गया बड़ा भाई ।
