नालागढ़ में आयोजित योग प्रतियोगिता में विश्व कीर्तिमान ट्रिपल एच योग समिति गानवी के योग साधकों ने प्राप्त किए 10 मेडल

रामपुर बुशहर : योग प्रदर्शन दिखाते हुए योग सादक।
नालागढ़ में आयोजित योग प्रतियोगिता में विश्व कीर्तिमान ट्रिपल एच योग समिति गानवी के योग साधकों ने प्राप्त किए 10 मेडल
रामपुर बुशहर, 16 सितंबर मीनाक्षी

नालागढ़ में आयोजित राज्य स्तरीय योग प्रतियोगिता विश्व कीर्तिमान ट्रिपल एच योग समिति गानवी शिमला योग केंद्र के योग साधकों ने 10 मेडल प्राप्त कर राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए स्थान निश्चित कर गानवी व रामपुर का नाम रोशन किया। हि प्र योग संघ शिमला जिला के सचिव का दायित्व विश्व योगी रणजीत को प्राप्त हुआ। इस 16वीं राज्य स्तरीय योग प्रतियोगिता में योग गुरु रणजीत के साथ स्नेहलता(कोषाध्यक्ष) की अगुवाई में समीक्षा, पियूष, शीतल, आशिष, (राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला गानवी), आशिष (साई विद्या पब्लिक स्कूल रामपुर), सोनिका (गोविन्द वलभ् पंत मेमोरियल महाविद्यालय रामपुर), सरोज, रवीना, निवेना (बुल्गारिया से गानवी में योग सिखने आये योग साधक), आरती (गानवी)ने प्रतिभाग किया। जिसम 10-12 वर्ष आयु वर्ग में आशिष ताँता ने गोल्ड, 12-14 में समीक्षा ने गोल्ड, 14-16 में आशिष ने सिल्वर 16-18 में पियूष ने कांस्य पदक, 18-21 में कौशल्या ने गोल्ड, 21-25 में सोनिका ने सिल्वर, 25-30 में आरती ने गोल्ड व रंजीत त्रिगर्त ने सिल्वर, 45 वर्ष से अधिक1आयु वर्ग में सरोज ने सिल्वर मेडल प्राप्त किए। इसके साथ आरती ने राज्य रेफरी का एग्जाम देकर प्रमाण पत्र भी प्राप्त किया। शीतल व रवीना का चौथा स्थान रहा। अब राष्ट्रिय प्रतियोगिता जयपुर सीनियर वर्ग में रणजीत त्रिगर्त, कौशल्या, सोनिका,आरती व सरोज का चयन हुआ है।जूनियर वर्ग में आशिष, समीक्षा का चयन हुआ। इसके साथ विश्व योग गुरु रणजीत हि प्र योग संघ के शिमला जिला के सचिव बनाये गए, अंतर्राष्ट्रीय योग सचिव आचार्य रमन के माध्यम से ।यह घोषणा आचार्य मोहिन्दर शर्मा प्रधान योग संघ हिमाचल प्रदेश ने की।