विधिवत पूजा अर्चना और पारंपरिक रस्मो के साथ कुश्ती मेला आरम्भ

बिलासपुर / 20 मार्च / न्यू सुपर भारत
राज्य स्तरीय नलवाडी मेला 2022 दंगल प्रतियोगिता का शुभारम्भ विधायक सदर सुभाष ठाकुर ने विधिवत पूजा अर्चना और पारंपरिक रस्मो के साथ आरम्भ किया। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि नलवाड़ी मेले में कुश्तियों का आयोजन 20 मार्च से 23 मार्च तक लूहणू स्टेडियम के कुश्ती अखाड़ा में किया जा रहा हैं।
उन्होंने बताया कि विगत वर्षाें की भांति इस वर्ष दंगल प्रतियोगिता में नामी-गिरामी पहलवानों को आंमत्रित किया गया है इनमें राष्ट्रीय और अन्र्तराष्ट्रीय स्तर के पहलवान मेले के दौरान अपने-अपने दांव पेच दिखाएंगें।
उन्होंने बताया कि सामान्य वर्ग की कुश्ती विजेता को 1 लाख 1 हजार रूपए, द्वितीय को 75 हजार रूपए, तृतीय 31 हजार और चतुर्थ 25 हजार रुपये का पुरस्कार दिए जाएंगे।
हिम कुमार की कुश्ती में प्रथम विजेता को 51 हजार रुपए, उपविजेता को 31 हजार रूपए तथा तृतीय स्थान पर रहने वाले को 21 हजार तथा चौथे स्थान पर रहने वाले को 15 हजार रुपए की पुरस्कार राशि प्रदान की जाएगी।
महिला पहलवानों की कुश्ती प्रतियोगिता में प्रथम विजेता को 51 हजार रुपए, उपविजेता को 37 हजार तथा तृतीय विजेता को 16 हजार और चतुर्थ विजेता को 13 हजार नगद पुरस्कार के रूप में दी जाएगी। बिलासपुर केसरी में प्रथम 11 हजार, द्वितीय 9 हजार रुपए की नगद राशि दी जाएगी।
सामान्य वर्ग, पुरुष व हिम कुमार की फाइनल स्पर्धा 23 मार्च को आयोजित की जाएगी।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक एस.आर राणा, एएसपी अमित शर्मा उपस्थित रहे।