Site icon NewSuperBharat

राजकीय बहुतकनीकी संस्थान, धांगड़ में मनाया गया विश्व योगा दिवस

फतेहाबाद / 21 जून / न्यू सुपर भारत


अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर मंगलवार को राजकीय बहुतकनीकी संस्थान, धांगड़ में योग दिवस कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें संस्थाने के 100 विद्यार्थियों व स्टाफ सदस्यों ने भाग लिया। इस योग दिवस पर छात्रों व स्टाफ सदस्यों ने सूर्य नमस्कार के साथ योगासन किया।

इस अवसर पर प्रधानाचार्य हरजिन्द्र सिंह ने छात्रों व स्टाफ सदस्यों को योग से होने वाले लाभ के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि योग को अपनी दैनिक दिनचर्या में शामिल करने से हम अपने स्वास्थ्य का ध्यान रख सकते हैं।

योग करने से होने वाली अनेक प्रकार की बीमारियों से छुटकारा पाया जा सकता है। भारत के साथ-साथ विश्व के सभी देशों में भी योग का महत्व बढ़ रहा और भारत की सराहना की जा रही हैै।

Exit mobile version