Site icon NewSuperBharat

जल शक्ति विभाग द्वारा प्रदेश की 1661 पंचायतों में मनाया गया विश्व जल दिवस

शिमला / 23 मार्च / न्यू सुपर भारत

राज्य पेयजल एवं स्वच्छता मिशन के निदेशक जोगिंद्र सिंह चौहान ने आज यहां बताया कि राज्य पेयजल एवं स्वच्छता मिशन के सौजन्य से हिमाचल प्रदेश जल शक्ति विभाग द्वारा प्रदेश की 1661 पंचायतों में विश्व जल दिवस मनाया गया।

राष्ट्रीय जल जीवन मिशन के दिशा-निर्देशों के अन्तर्गत जलापूर्ति योजनाओं में पंचायतों व ग्रामीण पेयजल एवं स्वच्छता समिति की भागीदारी सुनिश्चित करने  व उन्हें मजबूत करने के दृष्टिगत यह कार्यक्रम कार्यान्वयन सहायक ऐंजेंसियों के सहयोग से ग्रामीण स्तर पर मनाया गया।

कार्यक्रम में जल गुणवत्ता, भू-जल संवर्द्धन, जल सरंक्षण, वर्षा जल संग्रहण, जल सदुपयोग जैसे विषयों पर जानकारी दी गई। इस दिवस पर प्राकृतिक स्रोतों पर स्वच्छता अभियान, पानी की पाइपों की लिकेज को ठीक करने, जल जागरूकता रैली, नदी तटों की सफाई, जल जागरूकता रैली, स्कूली छात्रों को जागरूक करने के लिए स्कूलों में पेंटिंग व नारा लेखन प्रतियोगिताएं आयोजित करवाई गईं। ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं को फील्ड टेस्ट किट के माध्यम से अपने जल का स्वयं परीक्षण करने का प्रशिक्षण, पानी का संरक्षण, सदुपयोग तथा प्राकृतिक स्रोतांे को स्वच्छ रखने की शपथ भी दिलाई गई।

Exit mobile version