न्यायिक परिसर में मनाया गया विश्व कार मुक्त दिवस

फतेहाबाद / 22 सितंबर / न्यू सुपर भारत
जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं जिला एवं सत्र न्यायाधीश डीआर चालिया के मार्गदर्शन में जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण की सचिव एवं मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी डॉ. सविता कुमारी की अध्यक्षता में विश्व कार मुक्त दिवस मनाया गया। जिला एवं सत्र न्यायाधीश डीआर चालिया ने बताया कि मोटर चालकों को एक दिन के लिए अपनी कार नहीं चलाने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए दुनिया भर में हर साल 22 सितंबर को विश्व कार मुक्त दिवस मनाया जाता है।
उन्होंन बताया कि इस दिन कार मुक्त होने के फायदों को सामने लाने और लोगों को जागरूक करने का एक मौका होता है। इसमें वायु प्रदूषण कम करना और सुरक्षित वातावरण में पैदल चलने और साइकिल चलाने को बढ़ावा देना शामिल है।उन्होंने बताया कि विश्व कार मुक्त दिवस को मनाने का उद्देश्य लोगों में पर्यावरण के संरक्षण के प्रति जागरूकता लाना है। लोगों को वाहनों से होने वाले प्रदूषण के बारे में समझाना और उन्हें जागरूक करना है।
जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने कहा कि जहां तक हो सके हमें सार्वजनिक परिवहन का इस्तेमाल करना चाहिए। उन्होंने कहा कि वायु प्रदूषण शहरों की गंभीर पर्यावरणीय चिंताओं में से एक है जहां अधिकांश आबादी खराब वायु गुणवता के संपर्क में है। भारत में तेजी से हो रहे शहरीकरण के कारण मोटर वाहनों की संख्या में जबरदस्त वृद्धि हुई है।
जैसे-जैसे वाहनों की संख्या बढ़ती जा रही है और परिणाम स्वरूप भीड़ बढ़ती जा रही है, वाहन अब शहरी भारत में वायु प्रदूषण का मुख्य स्त्रोत बनते जा रहे हैं। पिछले 21 वर्षों से विश्व कार मुक्त दिवस परंपरागत रूप से प्रति वर्ष 22 सितंबर को मनाया जाता है जिसका उद्देश्य मुख्य रूप से साइकिल चलाने, कारपूलिंग और पैदल चलने के कई लाभों के प्रति जागरूकता पैदा करना होता है।