एम्स बिलासपुर कोठीपुरा के सौजन्य से विश्व स्तनपान दिवस आयोजित

बिलासपुर / 07 अगस्त / न्यू सुपर भारत
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग जिला बिलासपुर के ट्रॉमा सेंटर में विश्व स्तनपान दिवस का आयोजन एम्स बिलासपुर कोठीपुरा के सौजन्य से आयोजित किया गया जिसकी अध्यक्षता मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ प्रकाश चंद्र दरोच ने की।उन्होंने एम्स से आए हुए सभी डाॅक्टर एचओडी डॉ. हरप्रीत, डॉ. सुश्रुति कौशल, डॉ. अस्मिता, डॉ. स्मृति का इस कार्यक्रम को आयोजित करने पर धन्यवाद किया गया।
उन्होंने विभिन्न स्थानों से आई गर्भवती महिलाओं व धात्री माताओं को स्तनपान कराने के लिए प्रोत्साहित किया।डॉक्टर कौशल सहायक प्रोफेसर स्त्री रोग विशेषज्ञ ने प्रेजेंटेशन के माध्यम से गर्भवती महिलाओं को मां के दूध की महत्व को समझाया।
उन्होंने कहा कि अपने बच्चे को छः माह तक केवल मां का दूध ही पिलाएं अन्य जैसे गाय का दूध, भैंस का दूध का प्रयोग ना करें। मां के दूध से बच्चे का मानसिक, शारीरिक व बौद्धिक विकास होता है। उन्होंने बताया कि 6 माह के बाद बच्चे को दूध के साथ अन्य पौष्टिक खाद्य पदार्थ जैसे दाल का पानी चावल खिचड़ी आदि आरंभ करने चाहिए क्योंकि 6 माह के बाद बच्चे की पूर्ति मां के दूध से नहीं होती है।
डॉक्टर समृति शिशु विशेषज्ञ ने गर्भवती महिलाओं को बताया कि शिशु को स्तनपान ही करवाना चाहिए क्योंकि मां का दूध से बच्चे को बहुत सी बीमारियों जैसे निमोनिया दस्त, उल्टी, व आंखों की बीमारियों से बचाव होता है। मां व बच्चे के विकास के लिए समाज की भी जिम्मेदारी बनती है कि वह गर्भवती महिलाओं व धात्री माताओं का सहयोग करें।
इस कार्यक्रम में जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ परविंदर, डॉक्टर अनुपमा स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. शिखा, डॉ. काजल और स्वास्थ्य शिक्षक दीप कुमार उपस्थित रहे।