Site icon NewSuperBharat

मतगणना जिम्मेवारी का कार्य, इसकी बारीकियों को अच्छे से समझने की जरूरत-गौतम

नाहन / 2 दिसम्बर / न्यू सुपर भारत

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त आर.के. गौतम ने कहा कि मतगणना का कार्य बहुत ही महत्वपूर्ण और जिम्मेवारी का है, इसलिये मतगणना कार्य में तैनात समस्त अधिकारियों व कर्मचारियों को इसकी बारीकियों को अच्छे से जान लेना चाहिए। वह आज यहां जिला की पांचों विधानसभाओं के लिये आगामी 8 तारीख को की जाने वाली मतगणना के लिये आयाजित रिहर्सल में आवष्यक दिषा निर्देषों पर चर्चा कर रहे थे। उन्होंने अधिकारियों व कर्मचारियों को सर्वप्रथम पोस्टल बैलेट मतपत्रों को खोलने व फार्म संख्या 13 बी. व सी. के साथ-साथ इन मतपत्रों की वैधता व गिनती के संबंध मंे विस्तारपूर्वक जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि मतगणना के लिये कर्मचारियों की नियुक्ति पहले ही कर ली गई है और गत वीरवार से रिहर्सल प्रदान की जा रही है। उन्होंने कहा कि कम से कम तीन बार मतगणना का पूर्वाभ्यास करवाया जाएगा। 6 दिसम्बर को सभी कर्मचारियों को पहचान पत्र रिटर्निंग अधिकारी द्वारा जारी कियेे जाएंगे।  सात दिसम्बर 2022 को कर्मचारियों की मूवमेंट अपने-अपने मतगणना केन्द्र के लिये होगी। मतगणना के दिन 8 दिसम्बर को समस्त कर्मचारी प्रातः 7.30 बजे अपने टेबलों पर बैठ जाएंगे।

नायब तहसीलदार निर्वाचन नारायण सिंह ने रिहर्सल में अधिकारियों व कर्मचारियों को मतगणना के संबंध में विस्तृत प्रस्तुति के माध्यम से इवीएम व वीवीपैट तथा मतगणना की समूची प्रक्रिया के बारे में जानकारी प्रदान की।

Exit mobile version