महिला कॉलेज की छात्राओं ने किया विधानसभा का भ्रमण

फतेहाबाद / 23 फरवरी / न्यू सुपर भारत
राजकीय महिला महाविद्यालय, भोडिया खेड़ा की छात्राओं ने मंगलवार को हरियाणा विधानसभा का भ्रमण किया। इस डेलिगेशन में प्राचार्य डॉ. राजेश मेहता, डॉ. ज्योति, सुमित्रा और महाविद्यालय की सात छात्राएं शामिल थी। जिले के इतिहास में पहली बार किसी शिक्षण संस्थान के शिष्टमंडल ने हरियाणा विधानसभा का भ्रमण किया है। शिष्टमंडल के सभी सदस्य दर्शक दीर्घा की पहली पंक्ति में बैठकर बजट सेशन के साक्षी बने। इस दौरान महाविद्यालय शिष्टमंडल ने विधानसभा के कार्य संचालन के नियमों, सदन में होने वाले वाद-विवाद, राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा इत्यादि का व्यवहारिक ज्ञान प्राप्त किया।
हरियाणा विधानसभा की आदर सत्कार टीम ने डेलिगेशन का स्वागत किया, जलपान करवाया एवं स्पीकर ने सेशन की शुरुआत में डेलिगेशन व महाविद्यालय का ऑन रिकॉर्ड नाम लेकर स्वागत एवं अभिनंदन किया। महाविद्यालय का नाम राष्ट्रीय एवं राज्य पटल पर प्रकाशित हुआ। प्राचार्य डॉ. राजेश मेहता ने चौधरी मनीराम गोदारा राजकीय महिला महाविद्यालय भोडिया खेड़ा की तरफ से विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता, विधायक दुड़ा राम व विधानसभा सचिव राजेंद्र कुमार नन्दल का आभार जताया।