May 2, 2025

महिलाओं को पोषण माह तथा संवैधानिक अधिकारों बारे किया जागरुक

0

ऊना / 29 सितम्बर / न्यू सुपर भारत

प्रदेश सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के तहत समेकित बाल विकास परियोजना ऊना के तहत कल्याण भवन ऊना के सभागार में पोषण माह तथा विभागीय योजनाओं  के अंतर्गत जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिवर में नगर परिषद ऊना की अध्यक्षा पुष्पा देवी ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की।

शिविर का अध्यक्षता सीडीपीओ ऊना कुलदीप सिंह दयाल ने की। इस अवसर पर नगर परिषद अध्यक्षा पुष्पा देवी ने कहा कि सुदृढ़ नींव के लिए उचित पोषण अति आवश्यक होता है।

कुपोषण मुक्त भारत की परिकल्पना साकार करने के लिए सभी तक उचित पोषण पहुंचाना आवश्यक है। इस दिशा में महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों की भूमिका बेहद अहम है। सभी को पोषण की मूल अवधारणा से अवगत करवाने तथा लक्षित वर्ग को जागरूक बनाने के उद्देश्य से सितंबर माह को पोषण माह के रूप में आयोजित किया जा रहा है।

 इस मौके पर डीपीओ सतनाम सिह ने कहा कि पोषण माह अभियान का मूल उद्देश्य किशोर, किशोरी, गर्भवती एवं धात्री महिलाओं को निर्धारित पोषण के विषय में जागरूक बनाना तथा उन्हें उचित पोषण उपलब्ध करवाना है।

कुपोषण से लक्षित वर्गों को बचाने के लिए हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी महिला एवं बाल विकास द्वारा आंगनवाड़ी स्तर पर, पर्यवेक्षक वृत्त स्तर पर तथा परियोजना स्तर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा गए हैं जिनके माध्यम से लक्षित वर्गों को पौष्टिक आहार के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई है। 

सीडीपीओ, ऊना कुलदीप सिंह दयाल ने बताया कि इन कार्यक्रमों की सफलता के लिए जहां जन-जन केे सहयोग की आवश्यक है, वहीं जनप्रतिनिधियों, स्कूल प्रबंधन समितियों, सरकारी विभागों, सामाजिक संगठनों तथा समस्त सार्वजनिक एवं निजी क्षेत्र की समावेशी की भागीदारी अपेक्षित है।

पोषण माह का प्रथम संदेश पोषण वाटिका से मिलता है। उन्होंने कहा कि स्थानीय स्तर पर उपलब्ध उत्पाद पोषण युक्त होते हैं। यह न केवल आसानी से उपलब्ध होते हैं अपितु शरीर की पोषण संबंधी सभी आवश्यकताओ की पूर्ति करते हैं। 

इस दौरान महिलाओं के संवैधानिक अधिकारों व उनके कल्याण हेतु चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में भी जागरूक किया गया जिसमें प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, बेटी है अनमोल, शगुन योजना, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना, असहाय मातृ संबल योजना, गरिमा, संबल, नवजीवन व अन्य योजनाओ की विस्तृत जानकारी दी।

  अवसर पर 3 महिलाओ की गोद भराई की रस्म की गई तथा 3 बच्चों का अन्नप्राशन करवाया गया। इस अवसर पर नगर परिषद पार्षद उर्मिला देवी, कुलदीप सिंह अधीक्षक, संजय कुमार एसए, पर्यवेक्षक सहित आंगनवाड़ी कार्यकर्ता उपस्थित रहीं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *