May 2, 2025

कुशल नेतृत्व की मिसाल बनीं दाड़ला और टीहरा की महिला प्रधान

0

हमीरपुर / 19 मार्च / न्यू सुपर भारत

सुजानपुर टीहरा हिमाचल प्रदेश का एक ऐतिहासिक स्थल है। कांगड़ा रियासत का भाग रही कटोच वंशीय शासकों की राजधानी रही सुजानपुर टीहरा अपने चौहान व ऐतिहासिक किले के लिए प्रसिद्ध है। विकास खंड सुजानपुर की महिला प्रधानों ने ग्राम पंचायत स्तर पर उपलब्ध मनरेगा व अन्य योजनाओं के अभिसरण से सुजानपुर टीहरा को पयर्टक स्थल के रूप में विकसित करने की सफल पहल की है जो प्रदेश की महिला प्रधानों के लिए महिला सशक्तिकरण का विशिष्ट उदाहरण है ।


ग्राम पंचायत टीहरा द्वारा प्रदेश में पहली बार कांगड़ा सियासत के महान राजा संसार चंद कटोच की 2-डी  म्यूरल प्रतिमा लगवाई गई है। इसके  साथ साथ सुजानपुर टीहरा व कटोच वंश के गौरवशाली इतिहास को भी दर्शाया गया है।  2-डी म्यूरल पर ऐतिहासिक बारादरी  किले को अंकित कर सेल्फी प्वाइंट बनाया गया है । राजा के ऐतिहासिक क्षतिग्रस्त तालाब को मनरेगा के तहत पुन: निर्मित कर लगभग 20 लाख रुपये की राशि से उसका सौंदर्यीकरण किया गया है। मनरेगा अभिसरण के तहत ऐतिहासिक स्थल टीहरा को संभालने  की यह पहल मात्र तीन चार महीनों में सुंदर स्थली के रूप में विकसित हो रही है व शीघ्र ही श्रीकृष्ण धाम के रूप में परिणत होने वाली है।

इसी प्रकार आदियोगी की मूर्ति व सुंदर पार्क से ग्राम पंचायत दाड़ला में निर्मित किया जा रहा आदि शिवधाम प्रदेश भर में अनूठा स्थल बनकर उभरा है जिससे  यहां पर्यटकों का तांता लगा रहता है। दोनों स्थलों पर मनरेगा अभिसरण से मात्र 3 महीनों में सुंदर पार्क व स्थानीय जनता के सहयोग से मूर्तियों को खरीद कर धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा दिया जा रहा है । इन कार्यों से न सिर्फ  पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा बल्कि स्थानीय स्तर पर युवाओं व महिला स्वयं सहायता समूहों को रोजगार के लिए स्त्रोत भी सृजित होंगे जिससे पंचायतों की भी आय में भी बढ़ौतरी होगी।

जिला हमीरपुर की उपायुक्त देबश्वेता बनिक और पुलिस अधीक्षक डा.आकृति शर्मा द्वारा शानदार कार्य कर पहले ही महिला सशक्तिकरण की मिसाल पेश की गई है। अब ऐतिहासिक टीहरा के गौरवान्वित इतिहास को सहेजने की पहल से प्रधान टीहरा मीना ठाकुर व उनकी पूरी टीम तथा पूरे देश में आदि योगी की दूसरी प्रतिमा स्थापित कर दाड़ला को पर्यटन मानचित्र पर लाने वाली ग्राम पंचायत दाड़ला की प्रधान रेखा कुमारी तथा उनकी पूरी टीम ने अद्भुत मिसाल पेश की है व  मनरेगा योजना तथा ग्राम पंचायत विकास योजना की संभावनाओं को प्रदेश के समक्ष दिखाया है ।

ग्राम पंचायत टीहरा ने मनरेगा से 30 लाख व अन्य योजनाओं से 10 लाख रुपये व्यय कर लिए हैं व ग्राम पंचायत दाड़ला ने मनरेगा से 40 लाख अन्य योजनाओं से 14 लाख रुपये व्यय कर लिए हैं। इसके अतिरिक्त दोनों स्थानों पर लोगों द्वारा निशुल्क सेवा व आर्थिक सहयोग भी प्रदान किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *