May 2, 2025

महिला ने अपने भतीजे पर उससे अश्लील हरकतें करने पर पुलिस में केस दर्ज कराया।

0

महिला ने अपने भतीजे पर उससे अश्लील हरकतें करने पर पुलिस में केस दर्ज कराया।

इंदौरा 8 सितम्बर (विकास):

इंदौरा के समीपवर्ती एक गांव की 45 वर्षीय महिला ने अपने ही भतीजे पर संगीन आरोप लगाए हैं। जानकारी के अनुसार उक्त महिला ने अपने भतीजे पर उससे अश्लील हरकतें कर उसकी लज्जा भंग करने का आरोप लगाया है। मामले के संदर्भ में जानकारी देते हुए एसडीपीओ नूरपुर साहिल अरोड़ा ने बताया कि शिकायतकर्ता महिला ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि शनिवार को उसका पति किसी काम से घर से बाहर गया हुआ था और वह घर में अकेली थी।

पहले रास्ता रोका फिर जबरन फाड़ दिए कपड़े
महिला ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि जब वह रसोई में थी तो इस दौरान उसका भतीजा में आ गया। जब वह बाहर निकलने लगी तो आरोपी ने पहले तो दरवाजे पर खड़े होकर उसका रास्ता रोका और फिर अश्लील हरकतें करने लगा। जब उसने उसे ऐसा करने से रोका तो आरोपी ने जबरन उसके कपड़े फाड़ दिए। इस पर जब उसने शोर मचाया तो आरोपी उसे धमकियां देता हुआ वहां से चला गया।

महिला बोली-आरोपी से भविष्य में भी खतरा
महिला के अनुसार आरोपी के जाने के बाद उसने अपने पति को फोन कर घर बुलाया तथा सारी आपबीती सुनाई। इसके बाद उसने पुलिस में मामला दर्ज करवाया। महिला ने आरोपी से उसे भविष्य में भी खतरे की बात कही है। अब मामले की जमीनी हकीकत क्या है, यह तो जांच में ही पता चलेगा। फिलहाल पुलिस ने पुलिस थाना इंदौरा में महिला की शिकायत के आधार पर कथित आरोपी के विरुद्ध भारतीय दंड विधान की धारा 354 ए, 354 बी, 341, 323, 504, 506 व 509 के अंतर्गत मुकद्दमा दर्ज कर लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *