शहजादपुर / 8 फरवरी / न्यू सुपर भारत
सर्कल कड़ासन में महिला एवं बाल विकास विभाग तथा स्वास्थ्य विभाग द्वारा महिलाओं को एनिमीया के बारे में जागरूक किया गया। इस सम्बंध में एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें आंगनवाड़ी वर्करों तथा आशा वर्कर द्वारा भाग लिया गया। इस अवसर पर सर्कल सुपरवाईजर मनप्रीत कौर ने एनीमिया के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि शरीर में खून की कमी से एनीमिया होता है।
उन्होंने कहा कि एनीमिया के बारे में किशोरियों व महिलाओं एवं नवविवाहिता महिलाओं को जागरूक किया जाएगा और उनके एच.बी. की जांच की जाएगी। जो एनीमिया से ग्रस्त मिलेगी उनको आंगनवाड़ी वर्करों तथा आशा वर्करों द्वारा घर-घर जाकर जागरूक किया जाएगा और उन्हें संतुलित आहार का सेवन करने के बारे में प्रेरित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हरे पत्तेदार फल एवं सब्जियों तथा दूध, दही का सेवन करके एनीमिया रोग से बचा जा सकता है।
इस अवसर पर ए.एन.एम. कांता ने बताया कि हर मास की 4 तारीख को किशोरियों व महिलाओं एवं नवविवाहिताओं के एच.बी. की जांच के लिए सीएचसी/पीएचसी में कैम्प लगाया जाएगा। जहां पर उनके एच.बी. की नि:शुल्क जांच कर पता लगाया जाएगा कि उनमें खून की कमी तो नहीं है। जिनमें खून की कमी पाई जाएगी यानि एनिमीया से ग्रस्त मिलेगी उन्हें फोलिक एसिड और कैल्शियम आदि की टेबलेट दी जाएगी