Site icon NewSuperBharat

कुठेड़ा में बाहरी राज्य की महिला ने लगाया फंदा

मामले की तफ्तीश करते घुमारवीं पुलिस के कर अधिकारी


 पवन चंदेल घुमारवीं 

पुलिस थाना घुमारवी के तहत बाहरी राज्य की एक महिला ने फंदा लगाकर आत्महत्या  कर ली है। युवती दिहाड़ी मजदूरी का काम करती थी। महिला  की पहुचान आशा देवी पत्नी सीसु पाल मुरादाबाद के रूप में हुई है। वहीं घुमारवी पुलिस ने  मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी राकेश रॉय ने बताया की आशा की शादी शिशु पाल से 4 साल पहले हुई थी तब से ही दोनों के बीच थोड़ा मन मोटाब चलता आ रहा था। जिस बजह से इनका कई बार झगड़ा भी हो चूका है।इसी  कारण आशा देवी अपनी बहन गायत्री देवी जो लदरौर पट्टा में रहती है उसके पास करीब  ढेड़,दो सालों से रह कर मजदूरी का काम कर रही थी  । उसके पति ने बताया जो कुठेड़ा में पिछले 3 सालों से रह रहा है और यहाँ दिहाडी मजदूरी का काम करता है  ।उन्होंने बताया कि रात को उसके घर से उसकी मां का मुरादाबाद से  फोन आया और कहा कि वह बिना बताये अपने पति के घर चली गई है ।   उसके पति ने बताया कि उसको वह कमरे में लाया  और रात को  खाना खा कर अपने 2 साल के बेटे के साथ सो गया ।।  सुबह देखा तो आशा ने कमरे में  कुंडे से रसी लगा कर आत्म हत्या कर ली ।घटना का खुलासा उस समय हुआ जब शिशु पाल के बड़े भाई  जो  अकेला  उसी मकान में रहता है   ने शिशुपाल को बताया जब वह सुबह चाय पीने उनके कमरे में आया तो कमरा अंदर से बंद था और शिशु पाल सोया हुआ था।  शिशु पाल को सारी घटना बताई । उसके बाद उन्होंने मकान मालिक चुनी लाल को इस बारे में बताया वह कुठेड़ा पंचायत के उप प्रधान राकेश ठाकुर को भी बताया जिन्होंने तुरन्त इसकी सूचना घुमारवी पुलिस को दी ।मौक़े पर पहुंच कर घुमारवी  पुलिस ने इस में गहनता से छानबीन कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। 
Dsp घुमारवीं राजेंद्र जसवाल ने बताया कि उन्होंने  मोके पर  जाकर तफ्तीश शुरू कर दी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस हर पहलू पर गंभीरता से जांच कर रही है।

Exit mobile version