Site icon NewSuperBharat

सरकारी सम्पति को नुकसान पहुँचाकर क्या दर्शाना चाहते हैं लोग ।

शरारती तत्बो दबारा टेढ़े किये गए साइन बोर्ड ।

सरकारी सम्पति को नुकसान पहुँचाकर क्या दर्शाना चाहते हैं लोग ।

फतेहपुर / रीता ठाकुर

शरारती तत्बो दबारा टेढ़े किये गए साइन बोर्ड ।


आजकल कुछ लोगों की मानसिकता इसकदर गिर चुकी है कि कहीं भी बो सरकारी सम्पति को नुकसान पहुचाते हुए अपना रास्ता तय कर जाते हैं ।ऐसा ही मंगलबार को रैहन -हटली मार्ग पर गन्डीरी के पास देखने को मिला जहां शरारती तत्बो को कुछ और नही मिला बल्कि सड़क किनारे आगे के मार्ग की स्थिति दिखाने बाले साइन बोर्ड ही झुका दिए ।वहीं शरारती तत्बो दबारा की गई ऐसी हरकत पर हर कोई उन्हें कोसता ही दिखा ।



Exit mobile version