बिलासपुर / 09 अगस्त / न्यू सुपर भारत
उप निदेशक एवं परियोजना अधिकारी जिला ग्रामीण विकास अभिकरण राजेन्द्र गौतम ने बताया कि हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा प्रायोजित स्वच्छ हिमाचल अभियान 2021 के अंतर्गत आजादी के 75वें वर्ष में प्रवेश होने पर पूरे प्रदेश में 9 अगस्त से 15 अगस्त तक साप्ताहिक कूड़ा-कचरा उन्मूलन श्रमदान कार्यक्रम चलाया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि स्वच्छ हिमाचल अभियान 2021 के अंतर्गत ग्राम पंचायतों के 2 हजार 829 जन प्रतिनिधियों द्वारा पर्यावरण संरक्षण हेतु शपथ ली गई। जिला बिलासपुर में 317 स्वच्छता दूत व स्वच्छताग्रही मनोनित किए गए तथा ग्राम पंचायतों में 327 प्लाॅटिक कचरे के हाॅट स्पाॅट चिन्ह्ति किए गए। उन्होंने बताया कि जिला की पंचायतों में 176 जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए।