Site icon NewSuperBharat

वीक एन्ड पर लोग घरों से बेवजह बाहर ना निकले…..उपायुक्त

चंबा / 23 अप्रैल / न्यू सुपर भारत

कोविड-19 महामारी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए लोग घरों से बेवजह ना निकले । शनिवार व रविवार को जिला चंबा में बाजार बंद करने के आदेश  के उपरांत उपायुक्त चंबा डीसी राणा ने लोगों से अपील की है कि सप्ताहांत लोग घरों से बेवजह बाहर ना निकले और घूमने फिरने का कार्यक्रम  ना बनाएं ताकि कोरोना वायरस महामारी की बढ़ती श्रृंखला को रोका जा सके ।

 उन्होंने लोगों से आग्रह करते हुए कहा है कि  विवाह इत्यादि  के कार्यक्रमों में भी एहतियातन कोविड-19 की रोकथाम के लिए सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों  की अनुपालना सुनिश्चित बनाएं। धार्मिक स्थलों, मंदिरों में  श्रद्धालुओं की आवाजाही को भी प्रतिबंधित कर दिया गया है। लिहाजा लोग सप्ताहांत में पर्यटन स्थलों की और भी रुख ना करें और अपने घरों में  सुरक्षित रहें।

उन्होंने लोगों से यह भी आग्रह किया कि अपने नजदीक निर्धारित किए गए टीकाकरण केंद्रों में वैक्सीन लगवाना सुनिश्चित बनाएं साथ ही अन्य लोगों को भी वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित करें । इस दौरान शारीरिक दूरी बनाए रखें व मास्क पहनना व बार-बार हाथों को सैनिटाइज करना भी सुनिश्चित बनाएं। उल्लंघन करने पर दोषियों के खिलाफ  आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

Exit mobile version