Site icon NewSuperBharat

हिमाचल प्रदेश में मौसम ने ली करवट,बर्फबारी से कड़ाके की ठंड,जानें मौसम का पूर्वानुमान….

शिमला / 30 दिसंबर / न्यू सुपर भारत

हिमाचल प्रदेश के कुल्लू और लाहौल में मौसम बदल गया है. शनिवार सुबह से रोहतांग दर्रे के साथ चंद्रभागा पर्वत श्रृंखला की चोटियों पर बर्फबारी हो रही है। लाहौल से कुल्लू तक बहुत ठंड है. वहीं, पर्यटक और पर्यटन कारोबारी भी नए साल में ताजा बर्फबारी का इंतजार कर रहे हैं। कुल्लू जिले में तीन महीने से सूखा चल रहा है. नए साल के जश्न के साथ कुल्लू-मनाली के पर्यटन स्थलों में और भी रौनक बढ़ गई है. बंजार के जिभी, सोझा, तीर्थन, मणिकर्ण व मनाली में रौनक बढ़ना शुरू हो गई है।पर्यटन मंडल की तरह निजी होटल व्यवसायी भी नये साल को लेकर खूब तैयारियां कर रहे हैं.

रविवार को राज्य के मध्य और उच्च पर्वतीय जिलों किन्नौर, लाहौल-स्पीति, शिमला, सोलन, सिरमौर, मंडी, कुल्लू और चंबा में बारिश और बर्फबारी की संभावना है। पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के कारण इन इलाकों में मौसम खराब होने की आशंका है. इस दौरान ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर और कांगड़ा के मैदानी इलाकों में धूप खिली रहने की संभावना है। एक जनवरी से पूरे राज्य में धूप खिली रहने की संभावना है।

Exit mobile version