Site icon NewSuperBharat

हिमाचल में मौसम को लेकर ताज़ा अपडेट,बिगड़ेगा मौसम का मिज़ाज़…..

शिमला / 16 अप्रैल / न्यू सुपर भारत ///

हिमाचल प्रदेश में ऑरेंज अलर्ट के बीच सोमवार को रोहतांग समेत कई चोटियों पर बर्फबारी हुई। इस बीच राजधानी शिमला समेत अन्य इलाकों में हल्की बारिश हुई. मंगलवार को चंबा, कांगड़ा, कुल्लू, बिलासपुर, ऊना, हमीरपुर, मंडी और शिमला में बारिश और बर्फबारी की चेतावनी जारी की गई है। वहीं, 18, 19, 20 और 21 अप्रैल को येलो अलर्ट जारी किया गया है।

इस दौरान राज्य के विभिन्न हिस्सों में आंधी और बिजली गिरने की संभावना है। ओले भी पड़ सकते हैं. 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से तेज़ तूफ़ान आ सकता है.प्रदेश में 17 अप्रैल को मौसम साफ़ रहेगा जबकि 18 से 21 अप्रैल तक मौसम के करवट बदलने के आसार हैं। येलो अलर्ट के बीच बारिश बर्फ़बारी का अनुमान मौसम विभाग ने जताया है।

Exit mobile version