मौसम : हिमाचल प्रदेश में मौसम साफ, भीषण गर्मी का प्रकोप……..

शिमला / 12 जून / न्यू सुपर भारत ///
हिमाचल प्रदेश में भीषण गर्मी पड़ रही है. 7 शहरों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा हो गया. हमीरपुर के नेरी में तापमान 44.8 डिग्री तक पहुंच गया है. मौसम विभाग ने आज और कल भीषण गर्मी का येलो अलर्ट जारी किया गया है. इसके असर से अगले दो दिनों में तापमान में दो डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होगी.
आज ऊना और सिरमौर जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है और सात जिलों ऊना, हमीरपुर, बिलासपुर, कांगड़ा, मंडी, सोलन और सिरमौर के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। इन इलाकों में लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है। खास तौर पर उन्हें दिन में घर से बाहर नहीं निकलने को कहा गया है. लू के थपेड़ों से लोगों की चिंताएं बढ़ेंगी.
हालांकि, पिछले हफ्ते हुई हल्की बारिश के बाद कई शहरों में तापमान दो से तीन डिग्री सेल्सियस तक गिर गया. लेकिन पिछले दो दिनों में तापमान तेजी से बढ़ा है. इससे प्रभावित होकर राज्य के अधिकांश शहरों का तापमान सामान्य की तुलना में 6 डिग्री तक बढ़ गया है.