पौंग बांध से छोडा गया पानी,6 के 6 स्पिलवे खोले गये , एक फुट उठाए गये गेट ।

टरबाइन और स्पिलवे दोनो से छोडा गया पानी ।
जिला कांगड़ा के उपमंडल फतेहपुर व इंदौरा के कुछ गांबो के लोगो की धड़कने वढी ।

फतेहपुर/ रीता ठाकुर
पौंग डैम खतरे के निशान के पार पहुंच चुका है। बीबीएमबी ने बुधबार शाम 6 बजे पौंग डैम से पानी छोड दिया गया है । इसके लिए बीबीएमबी प्रशासन ने एक सुचना पत्र माध्यम से चार घण्टे पहले ही जारी कर कांगड़ा प्रशासन सहित होशियारपुर प्रशासन को भी अलर्ट कर दिया है।पौंग डैम से 19500 क्यूसेक पानी छोड़ा जाएगा। यह पानी टरबाइन और स्पिलवे के माध्यम से छोड़ा जाएगा। फिल हाल एक फुट स्पिलबे के गेट उठाए गये है ।जिसके माध्यम से 7400 क्यूसिक पानी फिलहाल छोड़ा गया है ।बता दें कि भारी बारिश के चलते पिछले दिनों पौंग डैम का जलस्तर खतरे के निशान तक पहुंच गया था। इसके बाद बीबीएमबी तकनीकी कमेटी ने बैठक कर निर्णय लिया था कि पौंग डैम में 1387 फीट से अधिक पानी नहीं भरा जा सकता है। बारिश के चलते जलस्तर यहां तक पहुंचने की उम्मीद थी । ऐसे में पानी छोड़ा गया है । वर्तमान में पौंग डैंम का जलस्तर 1387 फीट क्रास कर चुका है। ऐसे में बीबीएमबी ने पानी छोड़ने का निर्णय लिया लिया था । ।
छोड़े गए पानी।की फोटो