Site icon NewSuperBharat

48वी सब डिविजनल स्पोर्ट्स काउंसिल टूर्नामेंट 2021-2022 में वशिष्ठ पब्लिक स्कूल के बच्चे छाए

ऊना / 29 दिसम्बर / राजन चब्बा

कांगड़ा चेस क्लब हिमाचल प्रदेश द्वारा आयोजित 48वी  सब डिविजनल स्पोर्ट्स  काउंसिल टूर्नामेंट 2021-2022  में वशिष्ठ पब्लिक स्कूल की  अकाशी सिंह ने द्वितीय स्थान हासिल किया है तथा कक्षा तीसरी के प्रणव ठाकुर में “बेस्ट प्लेयर” अंडर 7 बॉय का खिताब हासिल किया है ।अकाशी सिंह के पिता श्री सितेंदर सिंह ने की इस शानदार सफलता का श्रेय स्कूल मैनेजमेंट, स्टाफ तथा सौहार्दपूर्ण वातावरण को दिया। स्कूल के प्रधानाचार्य   दीपक कौशल ने कहा कि वशिष्ठ पब्लिक स्कूल हमेशा ही खेल  विभाग में अग्रणी रहा है। स्कूल के चेयरमैन श्री सतपाल वशिष्ट जी ने विजेता रहे बच्चों को सम्मानित किया तथा  उनके अभिभावकों को बधाई दी।

Exit mobile version