April 30, 2025

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा आयोजित (फेस 2)-2022 में ली गई जे.ई.ई. मेन्स की परीक्षा में वशिष्ट पब्लिक स्कूल ऊना के विद्यार्थियों ने चमकाया स्कूल का नाम

0

ऊना / 09 अगस्त / राजन चब्बा

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा आयोजित (फेस 2)-2022 में ली गई जे.ई.ई. मेन्स की परीक्षा में वशिष्ट पब्लिक स्कूल ऊना के विद्यार्थियों का पर्सेंटाइल स्कोर शानदार रहा।

इस परीक्षा में कनिष्क दत्ता ने 98.1 पर्सेंटाइल हासिल कर स्कूल को गौरवान्वित किया।वहीं अंशुमन सिंह कपूर ने 96 पर्सेंटाइल और विशाल पुरी ने 90.9 पर्सेंटाइल स्कोर किए। यह  बच्चे आईआईटी की परीक्षा में प्रवेश के लिए उत्तीर्ण हुए हैं। ऐसा शानदार परिणाम सुनकर अभिभावकों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी ।

बच्चों ने इसका श्रेय सटाफ, मैनेजमेंट तथा  स्कूल के सौहार्दपूर्ण वातावरण को दिया। स्कूल के प्रधानाचार्य श्री दीपक कौशल  ने कहा कि यह बच्चों की मेहनत और लगन का परिणाम है और कहा कि वशिष्ट पब्लिक स्कूल ऐसे  परिणाम  देने के लिए हमेशा अग्रसर रहेगा।   

स्कूल के निदेशक अनुज वशिष्ट जी ने विद्यार्थियों के प्रयासों की सराहना की और उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए उन्हें शुभकामनाएँ दीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *