Site icon NewSuperBharat

23 जुलाई से होगी वोटिंग मशीनों की जांच – उषा चौहान

बिलासपुर / 21 जुलाई / न्यू सुपर भारत

तहसीलदार निर्वाचन ऊषा चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के आदेशानुसार जिला बिलासपुर में इलैक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों तथा वीवीपैट की एफएलसी (प्रथम जांच) के सम्बन्ध में आज विभिन्न तैयारियों का जायजा लिया गया।


उन्होंने कहा विभाग द्वारा एफएलसी का आयोजन 23 जुलाई से ईवीएम-वीवीपैट के लिए लखनपुर में स्थित नवनिर्मित वेयरहाउस में भारत इलैक्ट्रानिक लिमिटिड (बीईएल) के इजंनियरों के माध्यम से करवाया जा रहा है तथा इस प्रयोजन के लिए नियुक्त विभिन्न कार्यालयों से  स्टाफ लगाया गया है। जिन्हे आज नियुक्त किये गये स्टाफ को सभागार में निर्वाचन से सम्बिधित प्रक्रिया को सुचारू करने के लिए प्रशिक्षित किया गया और उन्हे उनके अनुभावों से सम्बिधित कार्यो के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी गई।

Exit mobile version