टाऊन हाल में आयोजित विशेष प्रदर्शनी में कैंप लगाकर मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक किया गया-मनीष कुमार सोनी

हमीरपुर / 31 अगस्त / न्यू सुपर भारत
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्वाचक नामावली को शुद्ध, एवम् त्रुटिरहित बनाये रखने के उद्ेश्य से मतदाता सूचियों में विद्यमान प्रविष्टियों का शुद्धिकरण एवं छूटे हुए पात्र/मतदाताओं को सम्मलित करने का कार्य 38-हमीरपुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के प्रत्येक मतदान केन्द्र में नामित अधिकारियों/बूथ लेवल अधिकारियों के माध्यम से किया जा रहा है।
निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी-एवं उपमंडलाधिकारी(ना0),38- विधान सभा क्षेत्र हमीरपुर मनीष कुमार सोनी ने बताया कि आज़ादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में टाऊन हाल में आयोजित विशेष प्रदर्शनी में निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी-एवं उपमंडलाधिकारी(ना0),38- विधान सभा क्षेत्र हमीरपुर के सौजन्य से लगाए गए विशेष कैंप के माध्यम से मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक किया गया व छूटे हुए पात्र मतदाताओं को निर्वाचक नामावली में सम्मलित करने का कार्य किया गया
ताकि आगामी विधानसभा चुनाव-2022 के मध्यनजर नये मतदाताओं के नाम मतदाता सूचियों में सम्मिलित किये जा सके तथा कोई भी मतदाता ना छूटे के लक्ष्य को शत प्रतिशत पूर्ण किया जा सके। उन्होंने बताया कि 1 अक्तूबर, 2022 को 18 वर्ष या इससे अधिक आयु पूर्ण करने वाले अपंजीकृत पात्र नागरिकों को अपना नाम निर्वाचक नामावली में सम्मलित करने हेतू ऑन लाईन वोटर हेल्प लाईन एप या बूथ लेवल अधिकारियों के माध्यम से दिनांक 16 अगस्त से 11 सितम्बर तक आवेदन करने बारे अपील भी समस्त जनता से की गयी।