Site icon NewSuperBharat

मतदाता सूचियों निरीक्षण के लिए उपलब्ध

मंडी / 28 दिसम्बर / न्यू सुपर भारत

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त अरिंदम चौधरी ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदाता सूचियों के विशेष पुनर्निरीक्षण के कार्यक्रम के अनुसार पहली नवम्बर, 2021 को अर्हता तिथि मानते हुए जिला मंडी के अंतर्गत पंचायती राज संस्थाओं की जिन पंचायतों में किसी कारण से पंचायत पदाधिकारियों की आकस्मिक रिक्तियां हुई हैं, की मतदाता सूचियांे में विशेष पुनर्निरीक्षण करवाने के लिए जिला की 112 ग्राम पंचायतों के निर्वाचन क्षेत्रों की मतदाता सूचियों का प्रारूप आम जनमानस के दावे व आक्षेप आमंत्रित करने के लिए 29 नवम्बर, 2021 को प्रकाशित कर दिया गया था ।

उन्होंने बताया कि दावे और आक्षेपों का निपटारा किए जाने के उपरांत निर्वाचन नामावली के अंतिम प्रकाशन की सूचना पंचायती राज निर्वाचन नियम 1994 के नियम के तहत प्ररूप 15 पर 27 दिसम्बर, 2021 को प्रकाशित कर दी गयी है । उन्होंने बताया कि मतदाता सूचियों के संबंधित भाग की प्रति उपायुक्त कार्यालय तथा ग्राम पंचायतों/पंचायत समितियों/जिला परिषद मंडी के कार्यालय में निःशुल्क निरीक्षण के लिए कार्यालय समय में उपलब्ध रहेगी ।

Exit mobile version