Site icon NewSuperBharat

बीएलओ और सुपरवाइजरों को समझाई वोटर कार्ड डाउनलोडिंग

  हमीरपुर /  05 मार्च / न्यू सुपर भारत


भारत निर्वाचन आयोग ने अब डिजिटल मतदाता पहचान पत्र की सुविधा आरंभ कर दी है। यह सुविधा आरंभ होने के बाद मतदाता अपने पहचान पत्र स्वयं डाउनलोड कर सकेंगे और इन्हें डिजिलॉकर में भी रख सकेंगे। इस डिजिटल सुविधा के संबंध में बूथ लेवल अधिकारियों और सुपरवाइजरों को प्रशिक्षित किया जा रहा है।


 इसी कड़ी में हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र के सभी 94 बूथ लेवल अधिकारियों तथा सुपरवाइजरों के लिए शुक्रवार को यहां बचत भवन में एक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान निर्वाचन विभाग के कानूनगो किशोर ठाकुर, असिस्टेंट प्रोग्रामर मनीषा और डाटा एंट्री ऑपरेटर संतोष कुमार ने बूथ लेवल अधिकारियों और सुपरवाइजरों को डिजिटल वोटर कार्ड जनरेट एवं डाउनलोड करने की प्रक्रिया से अवगत करवाया।


Exit mobile version