Site icon NewSuperBharat

मतदाता पहचान पत्र को स्वैच्छिक रूप से आधार से जोड़ने का कार्य आरंभ

मंडी / 1 अगस्त / न्यू सुपर भारत

मतदाता पहचान पत्र को स्वैच्छिक रूप से आधार से जोड़ने के लिए पहली अगस्त से मौजूदा मतदाताओं के आधार नम्बर जुटाने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है । यह जानकारी निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं एसडीएम सदर रीतिका जिंदल ने दी ।

उन्होंने सदर विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं से आग्रह किया कि वे अपने क्षेत्र के बूथ लेवल अधिकारी से संपर्क कर फॉम-6 ख के द्वारा या एनवीएसपी या वोटर हैल्पलाइन एप्प द्वारा अपनी स्वेच्छा से आधार नम्बर को वोटर कार्ड से जोड़ने के कार्य में सहयोग करें ।

उन्होंने सभी राजनैतिक दलों से भी आग्रह किया कि वे अपने नवनियुक्त बूथ लेवल एजेंट्स को निर्देश दें कि वे भी बूथ स्तर अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित कर इस कार्य में सहयोग करें ।

Exit mobile version