बिलासपुर / 27 सितम्बर / एनएसबी न्यूज़
श्रम एवं रोजगार विभाग बिलासपुर की ओर से राजकीय
वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, चांदपुर, बिलासपुर में मुख्यमंत्री घोषणा के
सन्दर्भ में युवाओं के लिये व्यावसायिक मार्गदर्शन शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 150 छात्रों ने भाग लिया। यह जानकारी जिला रोजगार अधिकारी हंसराज गुप्ता ने दी।
उन्होनें बताया कि विभिन्न विभागों से आये हुए
विभागाध्यक्षों ने छात्रों को व्यावसायिक मार्गदर्शन प्रदान किया तथा
सम्बन्धित विभागों के माध्यम से प्रदेश सरकार द्वारा रोजगार एंव
स्वरोजगार के लिए चलाई जा रही विभिन्न उपयोगी योजनाओं की जानकारी देकर
छात्रों को अपने भविष्य को संवारने के लिए परामर्श दिया।
विद्यालय के उप-प्रधानाचार्य निर्मला ठाकुर ने शिविर को सफल बनाने के
लिए अपना बहुमुल्य सहयोग प्रदान तथा छात्रों को रोजगार एवं स्वरोजगार के
लिए चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी देने के लिए विभाग एंव अधिकारियों का
आभार व्यक्त किया।
इस मौके पर उद्यान विभाग, बृजलाल शर्मा, राजकीय औधोगिक प्रशिक्षण
संस्थान बिलासपुर से राकेश कुमार, उद्योग विभाग से सरवन कुमार, पशुपालन
विभाग से डा. मनदीप कुमार, क्षेत्रीय अस्पताल से डा. अनंत राम कुमार, सह
संयोजक हिमाचल कौशल विकास निगम से गौरव, जिला कृषि अधिकारी डा देवेन्द्र
संख्यान, प्रबंधक अग्रणी विकास यूको बैंक विकास शर्मा, आयुर्वेदिक
चिकित्सा अधिकारी डा. अभिषेक ठाकुर के अतिरिक्त जिला रोजगार कार्यालय से
यंग प्रॉफेश्नल भूपेश शर्मा, अधीक्षक राजेश मेहता उपस्थित रहे। 0000